पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को पुणे में फांसी दिए जाने के कुछ घंटों बाद ही 'ह्यूमन राइट्स वॉच' ने भारत से अपने कानूनी ढांचे से मौत की सजा का प्रावधान हटाने का आग्रह किया है। इस मानवाधिकार समूह ने भारत में जारी बयान में कहा कि कसाब को फांसी पर लटकाना देश में इस सजा के स्थगन के अंत से सम्बद्ध है।
बयान में यह भी कहा गया, "भारत को जघन्य अपराधों के लिए फांसी की सजा के इस्तेमाल का सहारा लेने की बजाय उन देशों में शामिल हो जाना चाहिए, जिन्होंने अपने कानूनी ढांचे से मौत की सजा हटाने का फैसला लिया हैं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें