सोनपुर मेले से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 दिसंबर 2012

सोनपुर मेले से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय !


बिहार सरकार को विश्व प्रसिद्घ सोनपुर मेले से इस वर्ष एक करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ। पिछले वर्ष 60 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग और पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि राजस्व विभाग और जिला प्रशासन द्वारा मेले का आयोजन किया जाता रहा था लेकिन इस बार पर्यटन विभाग द्वारा किया गया। उन्होंने कहा, "पिछले वर्ष राज्य सरकार को जहां 60 लाख रुपये का राजस्व मिला था वहीं इस वर्ष एक करोड़ 32 लाख रुपये का राजस्व सरकार को प्राप्त हुआ है।"

दीपक कुमार ने बुधवार को समाप्त हो रहे सोनपुर मेला के कवरेज के लिए मीडिया संगठनों की सराहना करते हुए कहा, "इस मेले के संबंध में मीडिया में आ रही खबरों से सरकार को कई अनुभव और जानकारियां मिली हैं, जिनसे हम आगे के आयोजनों को और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।" उन्होंने कहा कि सोनपुर मेला के सफल आयोजन से आगे की राह खुली है और अगले वर्ष गुलाबबाग, बांका, खगड़ा और बौंसी के मेलों का भी आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा।

प्रधान सचिव ने बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर स्थित पाण्डु पोखर के विकास एवं सौन्दर्यीकरण योजना का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में ही पटना के गोलघर में लाइट एण्ड साउण्ड कार्यक्रम प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रमुख सड़कों के किनारे जनसुविधाओं, होटल एवं कैफेटेरिया फूड कोर्ट विकसित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: