त्रिपुरा में पूजा का प्रसाद खाने से 150 बीमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 दिसंबर 2012

त्रिपुरा में पूजा का प्रसाद खाने से 150 बीमार


त्रिपुरा में रविवार रात पूजा का प्रसाद खाने से महिलाओं और बच्चों समेत 150 लोग बीमार पड़ गए। 75 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को पत्रकारों को बताया, "सभी 150 लोग प्रसाद खाने के बाद बीमार हो गए। उनमें से 75 लोंगों को रात में ही दक्षिणी त्रिपुरा के गोमती जिला स्थित उदयपुर में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।"

अगरतला से 75 किमी दूर आदिवासी बहुल दुपताली गांव में पारंपरिक 'केर पूजा' के बाद बांटा गया प्रसाद लोगों ने खाया था। स्वास्थ्य विभाग ने दो चिकित्सा समूहों को मौके पर भेजा है जिनमें जानकार चिकित्सकों समेत प्रशिक्षित नर्स भी शामिल हैं। गांव में सोमवार को चिकित्सा शिविर लगाया गया है। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री केशब मजूमदार एवं स्थानीय माओवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के विधायक माधव साहा ने राहत कार्यों की जानकारी ली है।

कोई टिप्पणी नहीं: