नरकटियागंज (बिहार) की खबर (16 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 दिसंबर 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (16 दिसंबर)


डबल टेलर युक्त ट्रैक्टर घर में घुसा लोग बाल-बाल बचे

स्थानीय अनुमण्डल क्षेत्र में डबल टेलर ट्रैक्टर परिचालन पर रोक लगाने की प्रशासनिक घोषणा महज छलावा साबित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि डबल टेलर ट्रैक्टर के परिचालन से कई दुर्घनाएँ पूर्व मे हो चुकी है। इधर शनिवार की शाम करीब नौ बजे गन्ना लदा डबल टेलर ट्रैक्टर जिसका नम्बर बी आर 22 जी 7705 स्काॅर्ट 435 ट्रैक्टर जिसे नन्दू का बताया गया है, बेकाबू होकर ओम प्रकाश वर्णवाल के घर की चाहरदिवारी तोड़कर घुस गया उसके पूर्व सार्वजनिक नीम का पेड़ तोड़ दिया । पड़ोसी बाबूजान मियाँ ने बताया कि उसकी बीवी नयना खातून और बच्चे बगल के कमरे में सोये हुए थे और बालबाल बचे । उन्होने खुदा का शुक्र अदा किया कि परवरदीगार ने उन्हे सलामत रखा। स्थानीय प्रबुद्धजनों ने बताया कि जिला पदाधिकारी और जिला पुलिस पदाधिकारी तथा जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देशो को ठेंगा दिखाते हुए ट्रैक्टर चालक औ मालिको द्वारा डबल ट्रैलर ट्रैक्टर का परिचालन किया जा रहा है। अहम बात तो यह कि यदि कोई मरा नही तो पुलिस ट्रैक्टर को जब्त करने की बजाए, छोड़ दिया, लेकिन डबल टेलर के परिचालन पर रोक नही लगा सकी है। इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता है कि स्थानीय एसडीओ महमूद आलम और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डबल टेलर टैªक्टर परिचालन से अनभिज्ञ है। घटनास्थल पर मौजूद सुबोध कुमार जायसवाल, प्रमोद कुमार जायसवाल, राजेश कुमार और ओम प्रकाश वर्णवाल ने बताया कि ट्रैक्टर चालक तुरन्त फरार हो गया।

एसएमएस और किसान कृषि सलाहकारो को देना होगा कार्य प्रतिवेदन

स्थानीय प्रखण्ड कृषि कार्यालय में कार्यरत विषय वस्तु विशेषज्ञ और किसान कृषि सलाहकारों को अपने कार्यो का अब मासिक लेखा जोखा देना होगा। उनके द्वारा दिये गये मासिक प्रतिवेदन के आधार पर उनके कार्याें का मूल्यान्कन किया जाएगा, उसी के अनुरूप ग्रेडिंग दी जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी श्रीकान्त भगत ने बताया कि कृषि विभाग के कर्मियों को प्राप्त ग्रेडिंग के आधार पर ही उन्हे सरकारी सुविधाएँ मुहैया कराई जाएगी। श्री भगत ने कहा कि कर्मियों के कार्य मुल्यांकन पद्धति लागू किये जाने से उनके कार्यशैली मे सुधार होगा और वे अपने कार्याे का निष्पादन समय पर कर सकेंगे। इससे इस बात का खुलासा भी होगा कि कौन कर्मी कितना क्रियाशील है, लापरवाही बरतने वालोे पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी कर्मियों को विशेष विवरणीका उपलब्ध करा दी गयी है। जिसे भरकर वे अपने कार्याे का लेखा जोखा कार्यालय को नियमित रूप से जमा कर सकेंगे। ऐसा नहीं करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

विभिन्न घटनाओं में दो महिला समेंत नौ जख्मी

नरकटियागंज स्थित शिकारपुर थानाक्षेत्र के दो जगहो पर विभिन्न मामलों को लेकर हुए मारपीट में दो महिला समेंत नौ लोगो के जख्मी होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात भूमि विवाद को लेकर गोबरौरा गाँव निवासी उमेश पटेल, कृष्णा पटेल और मंटू पटेल आपस में भीड़ गये । दूसरी ओर सोनासती गाँव में गोहरा तोड़ने के विवाद में सुखराम दास, कोलाई दास, चनेश दास, रामबदन दास, रेखा देवी, सविता देवी आपस मे भीड़ गये और लाठी से एक दूसरे पर प्रहार कर जख्मी हो गये । दोनो मामले शिकारपुर थाना में पहुंचा और आवेदन लिखने लगे, सभी घायलो का इलाज सरकारी अस्पताल में किया गया। अन्य खबर के अनुसार शिकारपुर थाना की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर अवैध शराब के ठिकानो पर छापेमारी किया लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ।

16 पदो पर निर्विरोध निर्वाचन

नरकटियागंज शहर के रेलवे मध्य विद्यालय में रविवार को अंचल शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षक संध से आये चुनाव प्रभारी गोरीशंकर गिरी व विजय किशोर सिंह ने की । संघ के चुनाव में 16 उम्मीद्वारो ने नामजदगी के पर्चे भरे और किसी ने उनकी मुखालफत नहीं की इस प्रकार से बाहर से आये चुनाव प्रभारियो ने सभी उम्मीद्वारो को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। उक्त मौके पर अब्बास बेग,अध्यक्ष, द्वारिका राम,वरीय उपाध्यक्ष, राजाराम मांझी उपाध्यक्ष, अनील कुमार तिवारी सचिव, ऋषिकेश राय, शिवपूजन सिंह,राज्य प्रतिनिधि, गोविंद प्रसाद और अशोक कुमार विशेष तौर पर मौजूद रहे।

निर्वाचित प्रतिनिधियो का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

स्थानीय उच्च विद्यालय प्रांगण में निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सतीशचन्द्र दूबे ने किया। मौके पर डीआरपी रानी सिंह, पुष्पम राय, ममता कुमारी, बीडीओ बीबी निराला, प्रखण्ड प्रमुख समतोला देवी, उपप्रमुख पीएन ओझा, प्रखण्ड सहायक आबिद हुसैन व अन्य कर्मी मौजूद रहे। प्रशिक्षण के क्रम में रानी सिंह ने परिचय के दौरान पाया कि अधिकांश निर्वाचित महिला प्रतिनिधि की जगह उनके पति प्रतिनिधित्व कर रहे है। प्रशिक्षको ने सख्त हिदायत दी कि अगले दिन से सभी निर्वाचित प्रतिनिधि ही प्रशिक्षण में शामिल होंगे। सेमरी पंचायत के प्रतिनिधि ने कहा कि समुचित प्रशिक्षण के बदले प्रशिक्षण की खानापूरी नहीं की जाए अन्यथा लोकतंत्र अप्रशिक्षित  रह जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान मुखिया रमावती देवी, मधुबाला तिवारी, संजय कुमार राव, राजेश सिंह, अभय कुमार सिंह, इमदादुल्लाह, प्रभा देवी, अनुपमा शाही, तेतरी देवी, बीडीसी इब्राहिम मियाँ,  असगर अली, अरूण दूबे, रमेश सिंह और उप मुखिया मो. खालिद ने कई प्रश्न पूछे।

व्यवहार न्यायालय के लिए जमीन का निरीक्षण

स्थानीय अनुमण्डल स्थित अनुमण्डल कार्यालय से अलग व्यवहार न्यायालय के लिए भूमि के आवन्टन के लिए डीएम सी.श्रीधर ने स्थल का निरीक्षण किया। सूत्र बताते हैं कि शहर के लौरिया रोड स्थित बिजली विभाग के सब स्टेशन से पूरब हरदिया में लगभग तीन एकड़ जमीन को अधिग्रहित करने की योजना है। जिला पदाधिकारी सी.श्रीधर ने स्थल का निरीक्षण करने के उपरान्त बताया कि व्यवहार न्यायालय के लिए उपयुक्त स्थल के लिए प्रयासरत है। इसके पूर्व उन्होने जिला जज के साथ अनुमण्डल कार्यालय के बगल में जमीन देखा था लेकिन वह शायद जँचा नहीं! अब जिला समाहत्र्ता ने नये स्थल को देखा है और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत की है । चुकी जहाँ स्थल निरीक्षण किया गया है, वह जमीन किसानों की है और उन्हे अधिग्रहण के पश्चात मुआवजा देना पडे़गा।जबकि नरकटियाफार्म के पास सरकारी जमीन उपलब्ध है वहाँ सरकार को अतिरिक्त रूपये खर्च नहीं करने होंगे, और न भूमि का अधिग्रहण ही। फिलहाल स्थानीय एसडीओ महमूद आलम और अन्य अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ भी बताने से गुरेज किया। अलबत्ता लोगो को लाभ से मतलब है यानि व्यवहार न्यायालय की स्थापना शीघ्र हो और उन्हे बेतिया का चक्कर नहीं काटना पड़े। जिला पदाधिकारी बेतिया सी.श्रीधर के साथ स्थानीय भूमि सुधार उप समाहर्ता शंभू शरण पाण्डेय, एसडीओ महमूद आलम, सीओ अवध किशोर ठाकुर, सीआई डाॅ.चन्द्रशेखर तिवारी,विधिज्ञ संघ के विश्वम्भर नाथ पाण्डेय, विकास कुमार, जहाँगीर आलम खाँ समेंत अन्य अधिवक्ता और गणमान्य मौजूद रहे।  

आपदा प्रबंधन की उदासी नहीं नजर आया अलाव

राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की उदासीनता के कारण पूरे नरकटियागंज अनुमण्डल समेत गौनाहा प्रखण्ड में ठंढ से सिकुड़ी आवाम को राहत नहीं मिल रही है। सरकारी घोषणा के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों यथा मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, गिरजाघर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, तांगा पड़ाव, रिक्शा पड़ाव और चैक चैराहों पर अलाव की व्यवस्था प्रशासन को करना है । अलबत्ता पूरे क्षेत्र में कहीं अलाव का इन्तेजाम निजाम द्वारा कहीं नजर नहीं आया।

न्यायपालिका के फैसले की अवमानना घातक: शर्मा

भारतीय स्टेट बैंक के व्यवसाय प्रवर्तको का मामला गहराता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि एक की गलती की सजा बैंक ने सभी प्रवर्तकों को दे दिया, बैंक का कहना है कि वे सभी भ्रष्टाचारी थे। इसकी रिर्पोर्टिंग उपर तक पहुंचाने वालों में 80 प्रतिशत से ज्यादा अधिकारी भ्रष्ट है। इस बाबत व्यवसाय प्रवर्तक ए.के.शर्मा ने बताया कि बैंको में भ्रष्टाचार चरम पर है। भारतीय स्टेट बैंक ने रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया के निर्देशों का भी उलंघन किया है, बिजनेस फैसिलिटेटरों को दिया जाने वाला न्युनतम मानदेय 3500 कभी नहीं दिया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर बैंक अधिकारी यह दर्शाना चाहते हैं कि उनसे बड़ा कोई नहीं रूपये के बूते कोई काम किया जा सकता हैं। ऐसा नहीं कि बैंको में ईमानदार अधिकारी नहीं हैं, भारतीय स्टेट बैंक में अशोक कुमार सिन्हा, राजीव कुमार और शैलेन्द्र कुमार सरीखे बहुतेरे ऐसे अधिकारी ह,ै जिनकी याद लोगो को आती है और उनके कार्याें की सराहना की जाती है। व्यवसाय प्रवर्तकों के काम भी काफी अच्छे चल रहे थे। कमीशन पर काम करने वाले ये व्यवसाय प्रवर्तक भी काफी ईमानदार हुए है, बैंक द्वारा इन्हे कार्य मुक्त किये जाने के बाद भी उनके घर पहुंचकर लोग बैंक सम्बन्धी जानकारी लेते हैं। विडम्बना है कि नरकटियागंज शाखा में कतिपय अधिकारियों की शह पर कार्य करने वाले एक बिचैलिये ने बैंक के तत्कालीक डेवलपमेन्ट बैंकिंग प्रभाग के प्रबंधक को बुरी तरह फँसा डाला ऐसे में बैंक ने क्या किया ? जाहिर हैं प्रबंधन ने अधिकारी का बचाव किया, उनका स्थानान्तरण कर दिया उसके बाद भी बैंक से फर्जी निकासी का काम बदस्तूर जारी रहा। बैंकिंग बिजनेस फैसिलिटेटर एसोसिएसन के सदस्य एके शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आगाह किया है कि भारतीय लोकतंत्र के एक मजबूत स्तंभ न्यायपालिका पर निगाहें टिकी हुई है और भारतीय स्टेट बैंक उसके फैसले की अवमानना करने पर आमादा है जो बैंकहित में सबकी कदापि नहीं है।



(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: