भर्ती रैली में शामिल हुये 22 हजार युवा
छतरपुर, कलेक्टर श्री राजेष बहुगुणा के मार्गदर्षन में भारतीय थल सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर द्वारा 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक 10 जिलों के लिये विभिन्न पदों सैनिक जीडी, ट्रेडसमैन, तकनीकी, नर्सिंग सहायक के लिये भर्ती रैली का आयोजन बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम छतरपुर में किया गया। उक्त आयोजन उद्योग संचालनालय मध्य प्रदेष भोपाल द्वारा संचालित जाॅब फेयर योजना के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय छतरपुर द्वारा किया गया। सेना भर्ती अधिकारी कर्नल योमेष काले ने बताया कि भर्ती में सम्मिलित 10 जिलों के 21 हजार 894 आवेदकों ने भर्ती रैली में भाग लिया, जिसमें से 2 हजार 75 आवेदक दौड में उत्तीर्ण हुये।
शारीरिक माप दंड परीक्षण एवं चिकित्सा परीक्षण में उत्तीर्ण आवेदकांे के लिये आगामी 27 जनवरी 2013 को ग्वालियर मंे काॅमन प्रवेष परीक्षा आयोजित की जायेगी। संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया कम्प्यूटरीकृत रूप से अपनाई गई एवं आवेदकों का पंजीकरण बायोमैट्रिक मषीन के द्वारा किया गया। संपूर्ण भर्ती रैली के दौरान कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा नियमित रूप से भर्ती प्रक्रिया का अवलोकन एवं सहयोग प्रदान किया गया।
कलेक्टर श्री बहुगुणा द्वारा दिये गये निर्देषानुसार चयनित अभ्यर्थियांे के लिये काॅमन प्रवेष परीक्षा हेतु जिला रोजगार कार्यालय एवं डीपीआईपी के समन्वय से मार्गदर्षन की व्यावस्था की जायेेगी। सेना भर्ती अधिकारी कर्नल काले ने आष्वासन दिया कि भविष्य में भी छतरपुर जिले में इस तरह की भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। कर्नल काले द्वारा सेना में भर्ती के इच्छुक आवेदकों के लिये जिला अधिकारियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के प्रषिक्षण की आवष्यकता पर बल दिया गया। जिला रोजगार अधिकारी श्री एस के जैन ने बताया कि इस प्रकार की वृृहद सेना भर्ती रैली के आयोजन से जहां बेरोजगार युवाओं को सम्मानजनक रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिला है, वहीं दूसरी ओर अन्य युवाओं में भारतीय सेना में भर्ती के लिये जागरूकता पैदा हुई है। भविष्य में छतरपुर के युवाओं के लिये मार्गदर्षन एवं रोजगार के और अधिक प्रयास किये जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें