डाॅ. नौशाद बने “बज्म ए कहकशाँ” के अध्यक्ष
नरकटियागंज शहर की अदबी व साहित्यिक संस्था “बज्म ए कहकशाँ” की बैठक रविवार को शिवगंज के हसन मंजील में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए महम्मदूल हसन दिलशाद ने कहा कि शहर में “बज्म ए कहकशाँ” एक जीवन्त अदबी व साहित्यिक संस्था है। यह संस्था क्षेत्र में साहित्य और अदब की नई पीढी को नयी दिशा देने का काम कर रही है। उमेश्वर प्रसाद वर्मा के सहयोग से स्थापित इस संस्था ने 40 वर्षों से कई बड़े-बडे़ कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया जा चुका है। रविवार को हुई उक्त बैठक में “बज्म ए कहकशाँ” का पुनर्गठन किया गया । जिसके अनुसार अध्यक्ष डाॅ. नौशाद आलम, उपाध्यक्ष ज्वाला भारती, सचिव जफ़र कासमी, उप सचिव देवदत्त और अफरोज आलम बनाए गये। जबकि संरक्षक(सरपरस्त) डाॅ. मुस्लीम शहजाद, अख्तर हुसैन घायल, मौलाना फखरूल हसन और नुर आलम बनाए गये। इस आशय की जानकारी बज्म ए कहकशां के संस्थापक सदस्य व पूर्व सदर महम्मदूल हसन दिलशाद ने दी।
नर कंकाल मिलने से सनसनी
गौनाहा प्रखण्ड के सहोदरा थाना अन्तर्गत पहकौल और कौवाहाँ के बीच सरेह से नर कंकाल की बरामदगी से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। सोमवार की सुबह लोगो ने सरेह में आदमी की कंकाल को देखा और इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है और फाॅरेंसिक लैब मे जाँच के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया में है। इस बाबत थानेदार अवधेश कुमार ने बताया कि हमारे क्षेत्र मे ऐसी कोई घटना नहीं है, संभवतः किसी ने कही से लाकर सहोदरा थाना क्षेत्र में नरकंकाल को फेंककर लोगो में दहशत फैलाने का काम किया हो।
मामला दर्ज
गौनाहा प्रखण्ड के श्रीरामपुर गाँव में चार वर्ष पूर्व हुई चोरी की घटना में दीनानाथ पासवान के घर से कड़ाही व छोलनी की चोरी हुई थी । दीनानाथ ने चारवर्ष बाद डोमा पासवान के घर अपने सामान को देख पहचान कर लिया उसके बाद मारपीट में दीनानाथ पासवान घायल हो गया । जिसका इलाज गौानाहा अस्पताल में किया गया। गौानाहा थाना अध्यक्ष किरणशंकर ने बताया कि डोमा पासवान और चिंता देवी को नामजद करते हुए गौनाहा थाना काण्ड संख्या 67/12 दर्ज कर लिया गया है।
छात्र जद यु का स्वतंत्र सदस्यता अभियान प्रारंभ
छात्र जद यु का स्वतंत्र सदस्यता अभियान की शुरूआत सोमवार टी.पी.वर्मा काॅलेज में प्रदेश सचिव शाहनवाज रिज़वान ने किया । सदस्यता अभियान के मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष अमित बनर्जी, नगर अध्यक्ष सोनू कुमार को शाहनवाज रिजवान ने प्रथम व द्वितीय सदस्य बनाया और अधिकांश छात्र छात्राओ से सदस्य बनने की अपील की । सवतंत्र सदस्यता अभियान के मौके पर आयोजित सभा में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व मूल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सदस्यता शुल्क को एक रूपया और सदस्यता ग्रहण करने की न्युनतम आयु को 16 वर्ष किये जाने को ऐतिहासिक कदम बताया। प्रत्येक सदस्य को एक वृक्ष लगाना अनिवार्य है, श्री रिजवान ने कहा कि पाँच लाख सदस्य और पाँच लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य है । प्रखण्ड अध्यक्ष अमित कुमार बनर्जी ने कहा कि सभी सदस्य जाति व धर्म से उपर उठकर काम करे चुकी छात्र जद यु किसी जाति या धर्म की नही होकर सभी जाति व धर्मावलम्बियों की संस्था हैं। इस अवसर पर गुडडू राज, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, मुन्ना पटेल, सुरज कुमार, प्रिंस कुमार, नदीम अख्तर, महम्मद सलमान, नदीम आलम और अखिलेश कुमार उपस्थित रहे।
मतदाता सूची आपत्ति दावा छव दिवसीय शिविर आरम्भ
नरकटियागंज प्रखण्ड में 17 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 12 तक मतदाता सूची में सुधार व नाम जोड़वान संबंधीत अपीलीय कार्रवाई प्रारम्भ हो गयी हैं। करीब एक सप्ताह तक चलने वाले इस प्रक्रिया के लिए 13000 हजार लोगो को बीएलओ व विकास मित्र के माध्यम से प्रखण्ड निर्वाचन प्रभाग के अधिकारी ने नोटिस भिजवाया था। उल्लेखनीय है कि नरकटियागंज प्रखण्ड के 27 पंचायतो व एक नगर परिषद के लिए छव दिन का समय है और प्रखण्ड प्रशासन ने प्रतिदिन छव पंचायत का काम निबटाने का लक्ष्य रखते हुए छव काउन्टर बना रखा है। वैसे सभी की सुनवाई इतने दिनो में पूरी हो जाए ऐसा कठिन प्रतीत होता है क्योकि एक दिन में करीब 2166 लोगो के आपत्ति दावो का निपटारा करना है। सोमवार को जिन पंचायतो का आपत्ती वाद निपटारा किया जा रहा है उनमें मनवा-परसी, चमुआ, बिनवलिया, मल्दहिया, कुण्डिलपुर और हरदीटेढा है। उक्त मौके पर पंचायत प्रतिनिधि नही रहे अलबत्ता बीडीओ बीबी निराला, पर्यवेक्षक में अरूण कुमार प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, डाॅ. चन्द्रशेखर तिवारी और श्रीकान्त भगत की उपस्थिति में कार्य हो रहे है और एसडीओ महमूद आलम ने निरीक्षण किया।
दृष्टि निःशक्तो को एक पखवारा का स्पर्शज्ञान शिविर
नरकटियागंज बीआरसी में दृष्टि बाधित बच्चो को स्पर्श अनुभव के आधार पर अक्षर ज्ञान कराने का कार्यक्रम 22 दिसम्बर 2012 से 5 जनवरी 2013 तक आयोजन किया गया है । उक्त प्रशिक्षण जगन्नाथ प्रसाद और सच्चिदानन्द मिश्र देेंगे जिसकी देखरेख प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी जगतानन्द राम करेगंे। उक्त प्रशिक्षण में कुल 60 बच्चे है शामिल होंगे।
विकलांगता जाँच का फार्म वितरण
नरकटियागंज सरकारी अस्पताल में विकलांगता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 275 के बीच फार्म का वितरण किया गया। विकलांगो की जाँच के लिए जिला विकलांगता व पुनर्वास केन्द्र बेतिया के प्रभारी डाॅ.एके कुशवाहा, डाॅ वकार मुस्तफा, डाॅ दीपक कुमार सिंह पहुंचे। उक्त टीम की जाँच के उपरान्त सभी विकलांगो केा डाॅ. चन्द्रभूषण प्रमाण पत्र वितरीत करेगे। शिकारपुर थानाक्षेत्र के दो जगहो पर विभिन्न मामलो मे हुए मारपीट में एक महिला समेत तीन के जख्मी होने की खबर है। रविवार की रात भूमि विवाद में अखिलेश यादव सीतापुर बलुआ जख्मी हो गये, दूसरी ओर नन्दपुर में हुए विवाद में अन्तिमा देवी पति कन्हैया साह जख्मी हो गये। उक्त घायलो का इलाज सरकारी अस्पताल मे किया गया।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें