नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 दिसंबर 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 दिसंबर)


“रेकी” प्रशिक्षण सम्पन्न

स्थानीय शहर के आर्य समाज मंदिर रोड स्थित हैलो सिस सी द ब्यूटी प्वाईन्ट की संचालिका स्मिता बाजपेयी द्वारा रेकी पद्धति(चीनी अध्यात्मिक चिकित्सा) से उपचार का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया। इस दौरान प्रशिक्षक श्रीगौरव ने प्रशिक्षुओ को विविवत जानकारी दी । इस प्रशिक्षण के उपरान्त आर्य समाज के वरीय सदस्य व नगर पार्षद कैलाश राउत ने प्रमाणपत्र का वितरण किया।  

हाईमास्ट सोलर लैंप की बैट्री चोरी

शिकारपुर थाना क्षेत्र मे इन दिनो चोरी की घटनाओ में वृद्धि होने लगी है। नरकटियागंज शहर के वार्ड नम्बर 14 स्थित देवी स्थान मंदिर परिसर में लगा हाईमास्ट सोलर लैंप की बैट्री सोमवार की रात्री चोरो ने चुरा लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए वार्डवासियों ने बताया कि रात्री 10 बजे तक लैंप रौशनी बिखेरता दिखा, उसके बाद कब क्या हुआ किसी को पता नही, लेकिन जब सुबह लोगो ने देखा की प्रतिरात्री लगातार रौशनी बिखेरने वाले सोलर लैम्प के पास अंधेरा है तो लोगो ने देखा कि बैट्री गायब है। इसकी सूचना जब नगर पार्षद सह उपसभापति कन्हैया अग्रवाल को लोगो ने दी तो उन्होने कहा कि रात्री जब वे घर लौट रहे थे तो तीन लोगो को वहाँ देखा था। इस बाबत श्री अग्रवाल ने बताया कि बैट्री चोरी के संबंध में एक मामला दर्ज करने के लिए शिकारपुर थाना में आवेदन दिया गया है। 

पुलिस की उपलब्धि 4 घंटे में अपहृता बरामद

नरकटियागंज शहर के पश्चिम धूमनगर निवासी एक व्यवसायी आफताब की पुुुत्री मरकरी के मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे अपहरणकर लिया गया। इस संबंध में शिकारपुर पुलिस को एक आवेदन लड़की के परिजनो ने दिया उसके बाद सक्रिय हुई पुलिस की दबीस के कारण अपहर्ताओं ने उसे चार घंटे बाद मरकरी को मुक्त कर दिया। इस बाबत शिकारपुर पुलिस के अवर निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि रामनगर के पास के एक गाँव से अपहर्ता पर जब दबाव बनाया गया तो उसने स्वयं अपहृता को धूमनगर स्थित उसके घर के पास पहुंचा दिया। शिकारपुर पुलिस ने बताया कि लडकी के अपहरण की खबर पर पुलिस सक्रिय हुई और अपहर्ता शामी के रामनगर स्थित रिश्तेदार के घर पर दबाव डाला तो मामला को सुलझ गया। अपहरण और उसकी बरामदगी के मामले की जाँच पुलिस के कनीय अधिकारी ओमप्रकाश कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शिकारपुर पुलिस अपहर्ता को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।

दस बर्षीय किशोर लापता

नरकटियागंज स्थित शिकापुर थाना क्षेत्र के कठघरवा गाँव निवासी प्रभू राम ने पुलिस को आवेदन देकर सूचीत किया है कि उसे मोबाइल नं. 7250304245 से रविवार को गाली दी गयी और मारने की धमकी दी गयी। इस घटना के बाद से उसका पुत्र 10 वर्षीय विक्कू कुमार सोमवार को शायं चार बजे अचानक घर से लापता है । जिसको रिश्तेदारो व दोस्तो के यहाँ काफी खोजबीन के बाद भी ढूंढा नही जा सका है । अन्त  में प्रभू राम ने विक्कू की गुमशुदगी के संबंध में एक आवेदन दिया हैं। शिकारपुर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही हैं।


--------------------------------------------
नरकटियागंज अनुमण्डल के गौनाहा प्रखण्ड अन्तर्गत गौनाहा थानाक्षेत्र में बिजली चोरी के मामले में बिजली विभाग की कार्रवाई में सात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस बाबत गौनाहा थानाध्यक्ष किरणशंकर ने बताया कि तारकेश्वर साह ,मनोज कुमार, जंगबहादूर यादव, भरत यादव, चंद्रिका साह, अभिराज यादव और छोटेलाल साह पर काण्ड संख्या 68/12 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

-------------------------------------------------
गौनाहा प्रखण्ड के शिकारपुर पुलिस अंचल अन्तर्गत एकवा वन क्षेत्र में छुपा कर रखे गयें। नेपाली गाँजा को सहोदरा पुलिस के अवधेश कुमार ने सदलबल छापेमारी के दौरान जब्त कर लिया। पुलिस सूत्रो के मुताबिक गुप्त सूचना पर मंगलवार को एकवा गाँव के पास स्थित जंगल में छुपाकर रखे तीन क्विंटल 12 किलो गाँजा जप्त कर लिया गया है।



(अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं: