सोलर लैंप की चोरी गयी बैट्री, झाड़ी से बरामद
शिकारपुर थाना क्षेत्र मे इन दिनो चोरी की घटनाओ में वृद्धि होने लगी है। नरकटियागंज शहर के वार्ड नम्बर 14 स्थित देवी स्थान मंदिर परिसर में लगा हाईमास्ट सोलर लैंप की बैट्री सोमवार की रात्री चोरो ने चुरा लिया। इस संबंध में पुलिस को एक आवेदन दिया गया था। उसके बाद देवी स्थान के युवको को जुआरियो नेप खबर दिया कि वार्ड नम्बर 13 में स्थित हंकारमणि तिवारी के निर्माणाधीन मकान के झाडि़यों में एक बैट्री रखा दिखाई दिया है। इसकी खबर पाकर लोगो ने उसे पुनः सोलर लैंप में लगा दिया। उसी प्रकार उपर्युक्त बैट्री सोमवार की रात चोरी हुई और मंगलवार की शाम बरामद भी हो गया। जैसा कि गौनाहा थाना के बेेलवा अमोलवा से चोरी गयी तिजोरी चोरों द्वारा पुनः वही वापस फेंक दिया गया थो।
एसडीओ का जनता दरबार डेढ दर्जन फरियादियो ने लगायी गुहार
सर ! मैं पैर से अपाहिज हूँ, और टीपी वर्मा काॅलेज में बीएससी का छात्र हॅू। बिनवलिया पंचायत के महुअवा गाॅव का निवासी हूँ, मुझे ट्राई साइकिल अभी तक नहीं मिली है। काॅलेज जाने आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उपर्युक्त बाते एसडीएम के जनता दरबार में पहुंचा सुम्बुल आजम ने बुधवार को कहा। इसके अलावे डेढ़ दर्जन लोगो ने अपनी फरियाद महमूद आलम एसडीओ से की। कोईरगाॅवा निवासी रमेश साह ने कहा कि बहन की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए विगत दो माह से प्रखण्ड का चक्क्र लगा रहा हूं, मुखिया के विरूद्ध कोई सुनवाई ननहीं नहीं कर रहा इस लिए आपके दरबार में आया हूं। पकुहवा पूरब मैनाटांड निवासी धौधेन गिरी ने कह कि महमूब मियां ने उसकी खतियानी जमीन पर नाजायज कब्जा कर रखा है, इसका इंसाफ किया जाए। शर्मा राउत बेहरा सिकटा निवासी ने बीपीएल में नाम जोड़वाने के लिए 18 आवेदन दिया लेकिन आज तक न जाँच की गयी और नही नाम जोडा जा सका है। भितिहरवा के मरजदी निवासी मुस्मात चमीमा ने बताया कि उसके पति कमलेश काजी की मौत 2011 में हो गयी लेकिन अभी तक उसे पारिवारिक लाभ की राशि नहीं मिली। बेलवा की साबरा खातून ने बताया कि पंचायत में पताती है दर्जनो लोगो का नाम मतदाता सूची में गलत हैलेकिन इसका कोई सुधार नही है। एसडीओ ने बताया कि सभी मामलो का निष्पादन शीघ््रा्र होगां।
किसान पाठशाला गाँवो में
नरकटियागंज अनुमण्डल अन्तर्गत 19 दिसम्बर 12 से 24 मार्च 2013 तक छह सत्रो में लगेगी पाठशाला। प्रखण्ड के पांच पंचायतो मे किसान पाठशाला के लए चयनित गांवो कुकरा , विनवलिया, डुमरिया, भेडि़हारी, और केसरिया में जहा एसएमएस एवं किसान सलाहकार प्रशिक्षण देंगे। बीएओ श्रीकान्त भगत ने बताया कि 25 किसानो केा रबी फसल की खेती का गेुर बतायसा जाएएगा।दूसरी तरफ केसीसी शिविर नरकटियागंज प्रखण्ड कार्यालय परिसर में 20 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2012 तक को आयोजित किया जाएगां।
विभिन्न घटनाओ में करीब आधा दर्जन घायल
शिकारपुर थाना अन्तर्गत दो जगहो पर हुई मारपीट में दो महिला समेत तीन के जख्मी होनेे की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार चंेगवना गाँव में राजेश राम ने सुभाष तिवारी को पांच माह पूर्व तीन हजार रूपये दिया था । जिसमें राजेश राम ने सुभाष तिवारी से उक्त रूपये मांगने पर सुभाष तिवारी और दिपक तिवारी ने राजेश राम ने चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया। दूसरी ओर तुमकडिया गांव में पुरानी रंजीश के कारण सुनीता देवी पति ललन राम को उसके देवर सुनील राम व उसकी पत्नी मंजू देवी ने लाठी से प्रहार कर जख्मी कर दिया । इसी गांव मे एक घटना में अनीता देवी पति झुलन साह जख्मी हो गये। सभी घायलो का इलाज सरकारी अस्पताल में किया गया। शिकारपुर पुलिस मामले की छानबीनकर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है ं।
बच्चे की लाश गन्ने मिलने से सनसनी, पुलिस की लापरवाही उजागर
नरकटियागंज स्थित शिकापुर थाना क्षेत्र के कठघरवा गाँव निवासी प्रभू राम ने मंगलवार को शिकारपुर पुलिस को आवेदन देकर सूचीत किया था कि उसे मोबाइल नं. 7250304245 से रविवार को गाली दी गयी और जान मारने की धमकी दी गयी। इस घटना के बाद से उसका पुत्र 5 वर्षीय विक्कू कुमार सोमवार को शायं चार बजे अचानक घर से लापता है । जिसको रिश्तेदारो व दोस्तो के यहाँ काफी खोजबीन के बाद भी ढूंढा नही जा सका है । इधर बुधवार को एक किशोर की लाश मिली है । उसकी पहचान विक्कू के रूप में परिजनो ने की है। उक्त बच्चे की जान मार कर उसकी आॅख फोड़ दी गयी है । इस बााबत सूत्र बताते है कि कठघरवा के गन्ने के खेत मे जो उसके घर के पीछे है गन्ने के खेत में बच्चे खेलने के दौरान दोपहर करीब डेढ बजे उसकी विभत्स शव को देखा और गांव मे हल्ला किया । उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में का लिया। शिकारपुर पुलिस की मामले मे अनदेखी ने बच्चे की जान ले ली जिससे विक्कू के परिजन हदप्रभ है और पुलिस अवाक।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें