नरकटियागंज (बिहार) की खबर (20 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (20 दिसंबर)


युवा जद यु ने चीनी मिल और अस्पताल पर साधा निशाना

युवा जद यु की आपात बैठक नगर अध्यक्ष जावेद अख्तर हरदिया स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता संदीप कुमार उर्फ बबलू श्रीवास्तव ने की। उक्त बैठक में नरकटियागंज चीनी मिल द्वारा ओवर लोडिंग डबल टेलर टैªक्टर को शहर के बीचोबीच परिचालन से शहरवासियो को परेशानी उठानी पड़ रही है। बिजली के खम्भे, तार टूट जाते है, पुरानी बाजार मंे तो डबल टेलर टैªक्टर गन्ना लदा एक अर्धनिर्मित घर में घुस गया था। उसके पड़ोस में रहने वाले नयना खातून व उनका परिवार बाल बाल बचा था। बिजली की समस्या और नगरवासियों की परेशानी के मद्देनजर प्रशासन की चुप्पी काबिल ए गौर है। प्रखण्ड अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में लोगो की परेशानियो से रू ब रू होने के बावजूद आखिर प्रशासन मौन क्यो हैं। नगर अध्यक्ष जावेद ने कहा कि यदि चीनी मिल 48 घंटे में अपना रवैया नही बदला तो युवा जद यु सड़क पर उतरने को बाध्य होगा और इसकी पूरी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन की होगी। युवा जद यु के नगर अध्यक्ष जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि पीएचसी के वरीय लिपिक का तबादला गलत ढंग से किया जायेगा तो युवा जद यु सड़क पर उतर आन्दोलन करेगा। पीएचसी के ईमानदार अधिकारियो का तबादला किया जा रहा है और गलत राजनीति किया जा रहा है। सिविल सर्जन सब कुछ जानते हुए चुप्प है यह भी जाँच का विषय है। बैठक में मुन्ना मिश्र, मन्नान अन्सारी, सुरेन्द्र यादव, मनीष राव, गौतम कुमार, संजय महतो, रिपू सिंह, शाहिद अनवर, नवीन कुमार और दीपक कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।

विभिन्न घटनाओं में पाँच महिला समेत सात जख्मी

शिकारपुर थाना अन्तर्गत पांच जगहो पर विभिन्न घटना में पाँच महिला समेत 7 व्यक्ति के घायल होने की खबर है।मिली जानकारी अनुसार पुराने रंजीश के कारण तुमकडि़या गाव निवासी सुनिता देवी पति ललन राम को सुनील राम ने लाठी से मारकर जख्मी कर दिया है दुसरी ओर आपसी विवाद को लेकर लंगड़ा दिउलिया निवासी उमरावती देवी पति कृष्णा बैठा तथा नरकटियागंज शहर के गुरूद्वारा रोड निवासी पति महंत़ प्रसाद व नरकटियागंज बाजार निवासी मदन राउत की पुत्री 21 वर्षीया रूखिया कुमारी जख्मी हो गई। इधर बच्चो के विवाद में बुढ़वा चमपापुर गाँव निवासी हसमुद्दीन मियां, तथा उसकी पत्नी महताबी खातून तथा कमरूद्दीन मियां घायल हो गये। सभी घायलो का इलाज सरकारी अस्पताल मे किया गया।

जबासु का चेक वितरण

जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत सरकारी अस्पताल नरकटियागंज द्वारा 250 महिलाओ के बीच भारतीय स्टेट बैंक का चेक वितरित किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. चन्द्रभूषण ने बताया कि शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ ंके बीच 1400 रूपये की दर से चेक दिये गये हैं।

मारपीट व लूट का मामला दर्ज

शिकारपुर थाना अन्तर्गत लक्ष्मीपुर डुमरिया निवासी लालबाबू चैधरी ने असनी चैधरी और उसके साला दीनानाथ चैधरी, शेषनाथ चैधरी ग्राम  पिपरा थाना बगहा तथा उसके दामाद बलिराम चैधरी ग्राम मठिया पिपरा पर गाली गलौज, मारपीट कर नाक से सोने की  कील और कान की बाली समेत नगदी छीन लिया। इस सम्बन्ध में शिकारपुर पुलिस ने शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 417/12 दर्ज कर छानबीन कर रही है। 

समाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना का कार्य प्रगति पर

नरकटियागंज प्रखण्ड अन्तर्गत समाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना का कार्य प्रगति पर है। इसके लिए प्रखण्ड में कुल 162 प्रगणक और 27 पर्यवेक्षक, नगर परिषद में 25 प्रगणक व 4 पर्यवेक्षक तैनात किये है। प्रगणक नेहरू पूर्वाकेन्द्र, एवं साक्षर भारत के प्रेरक, अपर्यवेक्षक उच्च विद्यालय की ओर से प्रखण्ड मे 49 इमिनेटर ब्लाॅक बनाये गयेे है। जिसके अन्तर्गत 160 निर्भर है उल्लेखनीय है कि नगर परिषद के 25 वार्डों मे 101 इमिनेटर मुहैया कराया गया है। मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिदिन प्रगणको को सर्वे करके डाटा इन्ट्री जिला में करा लेना हैं।  प्रगणक व डी ई ओ को सर्वेक्षण डाटा लेकर सर्वे करना है। साथ ही एक प्रगणक को चार इबी करना है। उसके साथ एक प्रगणक 10 दिन में 1 इबी फाइनल करना है। लेकिन इसका समय निर्धारित नहीं है। प्रगणक संपादक मुकेशयादव ने कहा कि हम जानकारी लेकर चार्ज सेन्टर भेजते है।

डाॅग स्काॅयड नहीं दे सका कोई सुराग
  • विक्कू हत्या काण्ड


नरकटियागंज स्थित शिकारपुर थाना के कठघरवा गाँव में प्रभू राम के 5 वर्षीय पुत्र विक्कू की निर्मम हत्या कर उसकी एक आँख निकालने और दूसरी आँख फोड़ने की घटना में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि प्रभू राम ने पुलिस को सूचीत किया था कि उसे धमकी मिली है और उसका पुत्र लापता है, लेकिन पुलिस उसपर ध्यान नहीं दे सकी। अब प्रभू राम के पुत्र की लाश बरामद की गयी है तो पुलिस की सरगर्मी बढी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मृतक के पिता ने लालबाबू राम पर हत्या का आरोप लगा रहा है, लेकिन बिना पोख्ता सबूत के उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती हैं। पुलिस ने हाॅलाकि डाॅग स्वायड की मदद ली लेकिन घंटो मशक्कत के बाद भी खोजी कुत्ते ने भी कोई सुराग नहीं दिया। खेजी कुत्ते ने गन्ने के खेत से मेला स्थल तक सबको दौड़ाया लेकिन किसी नतीजे तक नहीं पहुंचा और पुलिस टीम वापस लौट आयी। इधर पुलिस का यह भी कहना है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गयी और उसके बाद आँख फोड़ी गयी तथा निकाली गयी ।  अब पोस्टमाॅर्टम की रिपोर्ट ही बतायेगा कि हत्या कब हुई और कैसे की गयी ? 
वर्धमान विश्वविद्यालय कोलकाता में आयोजित होने वाले अन्तर विश्वविद्यालय फुटबाॅल प्रतियोगिता के लिए बीआरए बिहार विश्व विद्यालय की टीम की घोषणा कर दी गयी है। घोषणा करते हुए प्राचार्य डाॅ.राम प्रताप नीरज ने बताया कि विभिन्न महाविद्यालय के 18 खिलाडियो का चयन किया गया है। जिसमें मो राशिद, मो अवजेर, रोहीत कुमार, समीर उराॅव, गौरव कुमार, अब्दुल कैश, कुमार प्रत्युष, बालकेश्वर महतो, अजय उराॅव, अक्षय कुमार ,त्रिलोकी कुमार, सुनील कुमार, नीतेश कुमार, संजीत उराॅव, प्रभू देवी, रौशन कुमार रामेश्वर महतो और गृजेश कुमार, शामिल है । टीम 24 दिसम्बर 2012 को बाघ एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर से कोलकाता वर्धमान के लिए रवाना होगी।उक्त जानकारी खेल कूद सचिव सतीश कुमार सिंह ने दी। 


(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: