नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 दिसंबर 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 दिसंबर)


छात्र जद यू ने शीला दीक्षित का पुतला फँूका

छात्र जद यु ने दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार के खिलाफ राजनीतिक लड़ाई तेज कर दिया है। इस बाबत छात्र जद यु ने स्थानीय हाई स्कूल चैक पर रविवार को शीला दीक्षित  का पुतला जलाया। बलात्कार के विरूद्ध दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से इस्तीफे की मांग छात्र जद यु ने किया । छात्र जद यु के प्रदेश उपाध्यक्ष मनौवर आलम ने कहा कि दिल्ली में दिन दहाड़े चलती बस में बलात्कार होता रहा और दिल्ली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसकी जाँच होनी चाहिए, यदि दोषी पुलिसकर्मियो और बलात्कारियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होगी तो छात्र जद यु चरणबद्ध आन्दोलन करेगा। युवा जद यु के प्रखण्ड अध्यक्ष संदीप कुमार उर्फ बबलू, नगर अध्यक्ष जावेद अख्तर , मन्नान अंसारी ने भी सरकार को चेतावनी दी और कहा कि दोषी लोगो की गिरफ्तारी शीघ्र कर उन्हे त्वरित न्यायालय से सजा दिलाई जाए ताकि भविष्य में फिर से कोई इस तरह की कुकृत्य करने की हिम्मत नही करे। कार्यक्रम में सुरेन्द्र यादव, शाहिद अनवर, मुन्ना मिश्र, राजु, नवीन कुमार, दीपू सिंह , गौतम सिंह तथा जिला अध्यक्ष छात्र जद यु सन्नी जायसवाल, अजीत दूब,े सोनू कुमार गुप्ता, अमीत बनर्जी, अनीस आलम, नवी अख्तर , नदीम अख्तर, गुडडू आलम, अरविन्द सर्राफ, नन्हकी कुमार, नईम, परवेज आलम, अभिमन्यु व अन्य शामिल हुए। 

घान क्रय केन्द्र नहीं खोले जाने से परेशान किसान 

नरकटियागंज अनुमण्डल में इस वर्ष धान की खरीददारी व विक्री सरकारी स्तर पर नहीं होने से किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिनवलिया पंचायत के महुअवा निवासी महम्मद आजाद अली, सुभाष मिश्र, शेख अबुल खैर, ललन श्रीवास्तव और ललन सिंह समेत दर्जनों किसानो ने बताया  कि प्रतिवर्ष नवम्बर से अप्रैल तक धान की खरीद सरकारी स्तर पर प्रारंभ हो जाती है। लेकिन इस वर्ष दिसम्बर की समाप्ति होने तक धान की खरीद केन्द्र सरकार द्वारा नही  खोले गये। इस बाबत गरजमंद किसानो ने कहा कि बाजार समिति व क्रय केन्द्र में गेंहूं भरा हुआ है। इसके कारण धान रखने की जगह नहीं है । जिससे किसान बिचैलियो के हाथो मजबूर होकर घाटे का सौदा करना पड़ रहा है। इस संबंध में एसडीएम महमूद आलम ने बताया कि फिलहाल गोदाम में गेंहूं रखा हुआ है लेकिन किसानो की परेंशानी देखते हुए जिला प्रबंधक को पत्र लिखा गया है।

मारपीट

शिकारपुर थाना अन्तर्गत दिउलिया पिपरा गाँव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में विपिन साह जख्मी हो गया । जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में किया गया।

गीता जयन्ति मनाई गयी

स्थानीय जानकी संस्कृत महाविद्यालय में गीता जयन्ती का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सुरेन्द्र मिश्र और संचालन मधुसूदन चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम मंे गीता की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रसांगिकता पर विचार विमर्श किया गया।  वक्ताओं ने कहा कि धैर्य रखना गीता से सीखा जाना चाहिए। क्योकि युद्ध के मैदान में जब दोनो सेनाएंँ डटी हुई थी, उस वक्त  योगीराज कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था । संयम ने सब कुछ होने के बावजूद कौरव हारे और पाण्डवो की जीत हुई । वक्ताओं में अवधेश तिवारी, वशिष्ट उपाध्याय, भोंट चतुर्वेदी, डाॅ. अरविन्द तिवारी मुख्य नजर आये।

युवक लापता

स्थानीय शिवगंज के कमल प्रसाद गुप्ता के साला प्रभू प्रसाद का पुत्र राजन कुमार शुक्रवार को दाढी बनवाने के लिए अपने फूफा के घर से निकला और लापता हो गया । इस संबंध में शिकारपुर थाना मंे एक अप्राथमिकी है। बताते है कि प्रभू प्रसाद का घर जामो बाजार सीवान है। राजन नरकटियागंज मे रह कर पढाई किया करता था।  परिजन बताते है कि उसके जैसे किसी लडके को अम्बाला छावनी में देखा गया है । फिलहाल शिकारपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: