गांव की बेहतरी के लिये ग्रामीणजन करें प्रयास: कलेक्टर
- ग्राम मलार में कलेक्टर ने रात्रि चैपाल लगाकर बिताई रात
छतरपुर, जिले के बक्सवाहा विकासखण्ड के ग्राम मलार में कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने रात्रिकालीन चैपाल आयोजित कर देर रात तक ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। उपस्थित अधिकारियों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुये उनका लाभ उठाने की अपील की। ग्रामीणों की समस्यायें सुनने व उनका निराकरण करने के पश्चात् कलेक्टर श्री बहुगुणा ने वहीं स्कूल भवन में रात्रि विश्राम किया।
रात्रि चैपाल में कलेक्टर श्री बहुगुणा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि ग्रामीणों को अपने ग्राम के विकास के लिये जागरूक होकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाना होगा। उन्होंने कहा कि गांव के लोग लड़का एवं लड़की में कोई भेदभाव न करें। लड़की भी लड़के की तरह अपने माता-पिता की चिंता करती है। हमें शासन द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ अभियान में सहयोग करना चाहिये। उन्होंने कहा कि लोग अपने गांव को साफ-सुथरा रखें। कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने गांव में बायोगैस संयंत्र, नाडेप टांका, किचिन गार्डन आदि को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिये स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ उठाकर संपूर्ण टीकाकरण करायें। उन्होंने कहा कि यदि कम बच्चे होंगे तो परिवार में होने वाली कई परेशानियों से बचा जा सकता है। इसलिये शासन द्वारा चलाये जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। उन्होंने ग्रामीणों को पानी रोकने के लिये विभिन्न उपाय अपनाकर कार्य करने की समझाईश दी। उन्होंने स्टाॅपडेम, मेढ़बंधान, तालाब आदि बनवाने के लिये ग्रामीणों से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन अपनाने वाले हितग्राहियों को 5 एकड़ से कम जमीन होने पर कपिलधारा कूप स्वीकृत करने का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अपने गांव को बेहतर बनाने के लिये प्रयास करें। अपने बच्चों को आंगनबाड़ी एवं स्कूल अवश्य भेजें।
कलेक्टर श्री बहुगुणा ने कहा कि माता-पिता के भरण-पोषण अधिनियम के तहत संतान को अपने वृद्ध माता-पिता की देखभाल करना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर शासन द्वारा जेल भेजने तक का प्रावधान किया गया है। उन्होंने चैपाल में ही ग्रामवासियों से हाथ उपर उठवाकर उनका नाम बायोगैस संयंत्र लगवाने के लिये नोट करवाया। इसी तरह उन्होंने अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिये ग्रामीणों को प्रेरित किया। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने चैपाल में बेटी वाले दम्पत्तियों का सम्मान कर बालिकाओं को एनएससी वितरित की।
कलेक्टर श्री बहुगुणा ने ग्राम बाजना में सप्ताह में तीन दिन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम वीरमपुरा में राशन समय पर नहीं मिलने पर तहसीलदार को जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम जतारा में पंच-परमेश्वर योजना से सीसी रोड बनवाने का आश्वासन दिया। इसी तरह उन्होंने ग्राम मलार में तालाब का निर्माण कराने, ग्राम बेर एवं पतरईया में तलैया का गहरीकरण कराने, बाजना में छात्रावास का प्रस्ताव भिजवाने, बाजना से ग्राम सोबा तक सड़क का निर्माण, ग्राम निवानी में आदिवासी मोहल्ले की बिजली समस्या हल करने, हाईस्कूल का प्रस्ताव भिजवाने आदि के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया। चैपाल में पेंशन, इंदिरा आवास, आर्थिक सहायता, आंगनबाड़ी, राशन दुकान, मजदूरी भुगतान, पेयजल, बिजली, सड़क आदि से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुईं, जिनका निराकरण कलेक्टर ने मौके पर ही किया।
इसके पहले कृषि विभाग के सहायक संचालक डाॅ. बी पी सिंह ने विभागीय योजनाओं की ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी देकर उनका लाभ उठाने की अपील की। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी, सीएमएचओ डाॅ. व्ही एस वाजपेयी, परियोजना अधिकारी वाटरशेड जिला पंचायत श्री नितिन द्विवेदी एवं जनपद के अधिकारियों ने भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री ए बी खरे ने सामाजिक न्याय विभाग की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ उठाने की अपील की। चैपाल में सामाजिक कार्यकर्ता श्री भानु जैन ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की बेहद आकर्षक ढंग से ग्रामीणों को जानकारी दी।
इस अवसर पर रात्रि चैपाल में अनुविभागीय अधिकारी बिजावर श्री अनय द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पी के गुरू, जिला संयोजक आजाक श्री आर पी भद्रसेन, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री ए के जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नजूल भूमि घोषित करने के संबंध में आपत्ति मांगी
छतरपुर, जिले की नौगांव तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के अंतर्गत आने वाले ग्रामों की शासकीय भूमियों को बाह्य नजूल घोषित किये जाने के संबंध में प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रचलित है। जिसके अंतर्गत ग्राम करारागंज, करतौल, दौरिया, अलीपुरा, नयागांव, छाती पहाड़ी, सहानियां, बड़ागांव एवं मउ की विभिन्न खसरा नंबरों व रकबों की शासकीय भूमि को बाह्य नजूल किया जाना है। नजूल अधिकारी श्री आर के बोहत ने बताया कि इस संबंध में यदि कोई पक्षकार अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत करना चाहता है तो वह कलेक्टर कार्यालय की नजूल शाखा में उपलब्ध अभिलेख का अवलोकन कर अपनी आपत्ति 21 जनवरी 2013 को दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत कर सकता है। समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक 26 को
छतरपुर, कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सायं 3 बजे से आयोजित होगी। बैठक में सभी सदस्यों व विभाग प्रमुखों से संबंधित एजेंडा अनुसार जानकारी सहित उपस्थित रहने की अपील की गई है।
अपराधी वीर सिंह बुंदेला की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच होगी
छतरपुर, कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर गत 21 दिसंबर को गौरिहार थाना क्षेत्र के ग्राम परसादपुर में फ्रार अपराधी वीरू उर्फ वीर सिंह बुंदेला तनय पहलवान सिंह बुंदेला की मौत की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश दिये हैं। जिसके तहत दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 176 के अंतर्गत कलेक्टर श्री बहुगुणा ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी लवकुशनगर श्री के एल साल्बी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। विभिन्न बिंदुओं पर जांच उपरांत प्रतिवेदन एक माह के भीतर जिला दण्डाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।
आंगनबाड़ी केन्द्र के संबंध में बैठक सम्पन्न
छतरपुर, विगत दिवस परियोजना महाराजपुर क्षेत्रान्तर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्र के संबंध में विभागीय योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु गढीमलहरा स्थित मैरिज हाउस में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री बृजेष त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री ए0एस0 षिवहरे परियोजना अधिकारी महाराजपुर व पर्यवेक्षक तथा समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ताएॅ उपस्थित रहीं ।
बैटक में लाडली लक्ष्मी योजना के नवीन प्रकरणों की सत्त समीक्षा उपरान्त ही कार्यालय को प्रस्तुत करने तथा समस्त पात्र हितग्राहियों की एन0एस0सी0 समय उपलब्ध कराने, कुपोषित बच्चों को थर्ड मील का नियमानुसार समुचित लाभ देने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा एम0पी0आर0 की समीाक्षा, अति कम वजन के बच्चों को विभागीय योजनाओं से नियमानुसार लाभान्वित करना तथा इसी क्रम में श्री त्रिपाठी द्वारा घेरलू हिंसा से पीडित महिलाओं को न्याय दिलाने हेतु प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उनसे संपर्क कर डी0आई0आर0 तैयार कराते हुये मान्नीय न्यायालय को प्रस्तुत किया जाने के निर्देश दिये। मंगल दिवस योजनान्तर्गत जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुये नियमानुसार कार्यक्रम आयोजित किये जाने के भी निर्देष दिये गये ।
इसी प्रकार परियोजना महाराजपुर क्षेत्रान्तर्गत सांझा चूल्हा कार्यक्रम के तहत कार्य कर रहे समूहों की भी बैठक ली गई जिसमें पोषण आहार की निरन्तरता न होने पर असंतोषत व्यक्त करते हुये निर्देषित किया गया कि समस्त समूह आंगनबाडी केन्द्रों में पोषण आहार नियमित रूप से नाश्ता एवं भोजन मीनू अनुसार समय पर वितरण करने के निर्देश दिये गये। अनियमित वितरण की स्थिति में उनका अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के मानदेय, अतिरिक्त मानदेय, कन्टनजेन्सी, फ्लेक्सी फण्ड, मंगल दिवस की राषि की जानकारी ली गई जिसमें माह नवम्वर 2012 तक का कार्यकर्ताओं द्वारा भुगतान होना बताया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें