नरकटियागंज (बिहार) की खबर (24 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 दिसंबर 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (24 दिसंबर)


राजनीति के धुरन्धर की असामयिक मौत
  • ओम बाबू उर्फ आलोक प्रसाद वर्मा, राजनीतिक शुन्य छोड़ गये


नरकटियागंज के मशहूर शिकारपुर इस्टेट के राजनीतिज्ञ और नरकटियागंज शहर के राजनीति के धुरंधर माने जाने वाले आलोक प्रसाद वर्मा उर्फ ओम बाबू की हृदयगति रूक जाने से पटना में मृत्यु हो गयी। नरकटियागंज की राजनीति पर उनकी अच्छी पकड़ थी, हालाकि उनके विरोधियो की संख्या भी कम नहीं रही शहर में लेकिन मुखर विरोध प्रत्यक्षतः बहुत कम लोग किया करते थे। भाई से मतभेद की वजह से वे विधान सभा में अपने बूते कांग्रेस पार्टी को दूसरे स्थान पर पहुंचाया और भौजाई से मतभेद के कारण नगर परिषद के चुनाव में हार से आहत श्री वर्मा को रविवार को दर्द की शिकायत पर पटना के लिए निजी सवारी से रवाना हुए । पारिवारिक सूत्रो के मुताबिक सोमवार की अपराह्न करीब दो बजे उनकी मृत्यु हो गयी । वे अपने पीछे उनकी पत्नी रश्मि वर्मा एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गये है। उनके शव को पटना से शिकारपुर लाया  जा रहा हें। स्थानीय बुद्धिजीवियो ने उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 

घर उजाड़कर फसल किया नुकसान

शिकारपुर थाना  के माल्दा गाँव में हथियार के बल पर फसल नुकसान करने, घर उजाड़ने, 2500 रूपये व बर्तन लुटने का मामला सामने आया है । मिली जानकारी के अनुसार माल्दा गाँव निवासी रामलाल राम के पर्चे की जमीन पर एक झोपड़ी तथा उसकी बची जमीन पर सरसो व गन्ने की फसल लगी थी। जिसपर बन्दूक के बल पर राधेश्याम मिश्र, प्रदीप मिश्र, अजय मिश्र, विशाल मिश्र, रामनारायण मिश्र, ओमनारायण मिश्र, ,अब्बास मियाँ, धर्मेंन्द्र तिवारी, देवेन्द्र मिश्र और सकलदेव तिवारी ने जमीन हड़पने की नीयत से झोपड़ी उजाड़ दिया फसल तहस नहस कर दिया और 2500 रूपये व बर्तन झोपडी से लेकर जान मारने की धमकी देकर चले गये। इस बावत शिकारपुर थाना में एक आवेदन दिया है।

मारपीट में महिला समेत तीन घायल

नरकटियागंज प्रखण्ड के पुरैनिया पंचायत के हरसरी गाँव में आपसी बंटवारा को लेकर तीन व्यक्ति क जख्मी होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार हीरा साह और महन्थ साह के बीच बंटवारे की जमीन पर जवाहर साह का कब्जा था । इस बावत पूछे जाने पर हीरा साह को जवाहीर, मन्टू, राजधनी और सुभाष साह ने मारपीट किया और बीच बचाव करने पहुंचे हीरा साह के पुत्र राजू साह व पुत्री शोभा देवी को भी पीटा सभी जख्मी का इलाज सरकारी अस्पताल में किया गया।

रूपये मांगे जाने पर मारपीट

नरकटियागंज प्रखण्ड के हरदीटेढा पंचायत के सीतवापुर निवासी चोकट मियां ने समसुल व हसनैन पर 40000रूपये हड़पने का आरोप लगाते हुए बताया कि मांगे जाने पर उसने मारपीट किया। इस संबंध में चोकट ने पुलिस को दिये अपने आवेदन में कहा है कि समसुल को 15000 और हसनयन को 25000 रूपये पशु खरीदने के लिए एक साल पूर्व दिया था। जिसे मांगने पर आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है।

दुर्घटना में युवक की मौत

नरकटियागंज प्रखण्ड के पुरैनिया पंचायत अन्तर्गत खिरिया गाँव निवासी राम दयाल दास के पुत्र ओम प्रकाश दास उम्र 30 वर्ष सोमवार की सुबह सड़क पर मृत पाया गया। वहाँ के लोगो का कहना है कि नरकटियागंज-लौरिया मुख्य पथ पर द्वारिका चैक सिसवा के पास उसका कुचला हुआ शव ग्रामीणो ने उठाया। सूत्र बताते है कि रविवार की रात अज्ञात वाहन ने उसे कुचला होगा, रात्री का फायदा उठाकर फरार हो गया होगा। शव इस कदर क्षत विक्षत हो गया था कि पहचान करना मुश्किल हो गया था, अन्ततोगत्वा उसके पिता ने उसकी पहचान की। ग्रामीणो ने बताया कि ओम प्रकाश दास अपने दो-तीन बच्चो और पत्नी को पीछे छोड़ गया है। दूसरी ओर वहीं एक गन्ना लदा ट्रेलर पलटा हुआ पाया गया है जिसका टैªक्टर चालक लेेकर फरार है।




(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: