वीरभद्र सिंह |
कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह 25 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। बतौर मुख्यमंत्री यह उनका छठा कार्यकाल होगा। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "कांग्रेस इस जनादेश के सम्मान में जल्द से जल्द सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू करना चाहती है।" उन्होंने कहा कि वीरभद्र शपथ लेने से पूर्व दिल्ली जा कर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात कर नई सरकार के गठन पर बातचीत करेंगे।
वीरभद्र को शनिवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया। मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम का फैसला कांग्रेस नेतृत्व लेगी। पार्टी के एक नेता के मुताबिक वीरभद्र सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यपाल उर्मिला सिंह से रविवार को मुलाकात कर सरकार गठन की दावेदारी पेश करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
राज्यपाल ने शनिवार को राज्य विधानसभा को भंग कर दिया और निवर्तमान मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहने के लिए कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें