नरकटियागंज (बिहार) की खबर (27 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (27 दिसंबर)


अनुमण्डल सभाकक्ष में एसडीओ महमूद आलम ने सभी पांच प्रखण्ड के पणन पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक की । उक्त बैठक में उन्होनंे आपूर्ति व्यवस्था में व्याप्त भारी अनियमितता पर, सभी एमओ को हड़काया। उसके बाद उन्होने कहा कि चार चार माह का बैकलाॅगिंग रखने के बाद भी सिकटा व लौरिया में 80 प्रतिशत का वितरण ही किया गया । सिकटा बीडीओ ललन राम और गौनाहा बीडीओ महम्मद हस्जाम से जवाब तलब किया और आपुर्ति व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा।

-------------------------------------------
स्थानीय पोखरा चैक पर गुरूवार केा युवा जद यू और छात्र जद यु ने डबल ट्रेलर ट्रैक्टर परिचालन और ओवर लोडिंग पर रोक लगाने की मांग को लेकर संयुक्त आंदोलन करने का निर्णय लिया था। उसी क्रम में सड़क जाम करने पहुंचे कार्यकर्ताओ के पास प्रशासन पहुंचा और चीनी मिल के कार्यपालक से बात कर कहा कि रात्री आठ बजे से सुबह 6 बजे तक डबल ट्रेलर का परिचालन किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद छात्र व युवा जद यु के नेताओ ने आन्दोलन समाप्त कर दिया । छात्र जद यु के प्रदेश सचिव शाहनवाज रिजवान ने कहा कि आइन्दा यदि सड़क पर चीनी मिल डबल टेªलर और ओवर लोड ट्रक के परिचालन में समझौते का उल्लंघन करेगा तो वे उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे। उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष युवा जद यु अतुल शंकर सिंह व छात्र जद यु के जिलाध्यक्ष सन्नी जायसवाल, प्रखण्ड अध्यक्ष संदीप कुमार, अनिस आलम, संजय महतो, गुड्डू कुमार, सुरंेन्द्र यादव, नदीम अख्तर, जावेद अख्तर, अमित बनर्जी, नवीन श्रीवास्तव, सोनू कुमार और फिरोज आलम समेंत सैकडो छात्र व युवा नेता मौजूद रहे। बावजूद इसके चीनी मिल द्वारा सड़क पर ओवर लोड गाडि़यों का परिचालन होता रहा और गुरूवार की देर शाम प्रदेश सचिव चिल्लाते रहे। 

---------------------------------------------------
शिकारपुर थाना अन्तर्गत विभिन्न विवाद में हुई मार पीट में दो महिला समेंत सात व्यक्तियो के जख्मी होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार राजपुर गाँव में घर का टाट लगाने को लेकर हुए विवाद मे तेरस ठाकुर, उमेश ठाकुर और दिनेश ठाकुर जख्मी हो गये। दुसरी ओर चम्पापुर गाँव के विजय प्रसाद की जमीन पर खाद गोबर रख दखल कब्जा की नियत से गये कन्हैया प्रसाद , सुदामा प्रसाद और चन्द्रिका प्रसाद को विजय प्रसाद कुशवाहा ने मना किया तो बौखलाहट में सुदामा,कन्हैया और चन्द्रिका प्रसाद मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने पहुंची शांति देवी तथा उसके पति शुभनारायण कुशवाहा को भी उक्त आरोपियो ने लाठी से मार जख्मी कर दिया। 



(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: