- कार्यों में गुणवत्ता एवं समय सीमा का रखें ध्यानः- संभागायुक्त
- शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
छतरपुर, शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा के उदृदेश्य से आज कलेक्टेट सभाकक्ष में संभागायुक्त श्री आर के माथुर द्वारा जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न निर्माण विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों में शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों का ध्यान रखा जाए। कार्यों में गुणवत्ता एवं समय सीमा में उन्हें पूरा करने का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाकर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।
संभागायुक्त ने विद्युत कंपनी के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि फीडर सेपरेशन का कार्य मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की विशेष प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके तहत जिले के सभी 91 फीडर का कार्य मार्च 2013 तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होनें लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जा रही सड़कों के कार्य में प्रगति बढाए जाने के निर्देश दिए। जिला आपूर्ति अधिकारी को गेंहू उपार्जन के लिए उर्पाजन केन्द्रों का निर्धारण, गोदाम एवं परिवहन आदि की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोह आयोजित कर किसानों को कृषि यंत्र वितरित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले में पर्याप्त यूरिया की व्यवस्था होने पर संतुष्टि जाहिर की। संभागायुक्त ने अधिक समय से लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निपटरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने शत प्रतिशत शासकीय भवनों, कपिल धारा कूप एवं अन्य शासकीय परिसंपत्तियों को राजस्व गिरदावली में शीघ्र इंद्राज करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन एनएससी का वितरण नहीं हुआ है उन्हें शीघ्र हितग्राहियों को वितरित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में सभी 535 भवन विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को शासकीय स्कूलों के अतिरिक्त कक्षो ंमें स्थानांतरित करने की कार्यवाही शीध्र कर ली जाए। अभी तक जिले में 539 भवन विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को शासकीय स्कूलों में स्थानांतरित किया जा चुका है। जिले में स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या 1729 है। उन्होंने रिक्त स्कूलों के अतिरिक्त कक्षों में आगनबाड़ी केन्द्र स्थानांतरित कराए जाने क लिए डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र को भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा करते हुए मंद बुद्धि हितग्राहियों को विशेष आर्थिक सहायता स्वीकृत करने एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेलों में लाभान्वित हो रहे हितग्राहियों की जानकारी तत्काल प्रशासन को भेजी जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना के तहत प्राप्त सभी प्रकरणों में शीघ्र आॅपरेशन कराने एवं जिले में शीघ्र ही मेगा हेल्थ कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क दवा वितरण योजना के तहत प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्धारित की गई पर्याप्त दवाएं उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों को हिदायद देते हुए कहा कि यदि दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं तो वे बाहर की दवाएं न लिखें। उन्होंने परिवार नियोजन के प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा विभाग को मुख्यमंत्री सड़क योजना के कार्यों में तेजी लाने तथा बुंदेलखंड पैकेज के तहत बनवाए जा रहे स्टाफ डेम के कार्यों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत अधिकाधिक हितग्राहियों को ्रप्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में भूअर्जन के प्रकरणों में मुआवजा राशि शीघ्र वितरित कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने शहरी विकास अभिकरण, श्रम, आदिम जाति कल्याण, लोकसेवा प्रबंधन सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि नौगांव, बिजावर एवं बड़ामलहरा में शीघ्र ही लोक सेवा केन्द्र खोले जाएंगे।
बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा, वन संरक्षक श्री मृदुल पाठक, अपर कलेक्टर श्री गिरीश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री आर के बोहत, संयुक्त संचालक कृषि श्री डी एल कोरी सहित अन्य संभागीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त ने शिक्षा ऋण शिविर का श्ुाभारंभ किया
छतरपुर, संभागायुक्त श्री आर के माथुर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित शिक्षा ऋण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा, लीड बैंक आॅफीसर श्री रमेश तोमर सहित विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय व्यावसायिक बैंक के अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने शिविर का शुभारंभ कर अधिकाधिक छात्र छात्राओं को शिक्षा ऋण स्वीकृत करने के संबंध में बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों का अधिकाधिक प्रचार प्रचार कर भविष्य में भी इन्हें आयोजित किया जाए। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने कहा कि जून 2013 में पुनः इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सांय 5.30 बजे तक चलता रहा। जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लेकर लाभ उठाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें