एक रात में 90 लाख की नेपाली गाँजा बरामद
अनुमण्डल के मानपुर और भंगहा थाना क्षेत्र से गुरूवार और शुक्रवार की रात्री पुलिस को बड़ी सफलता मिली । अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि मानपुर थाना से तीन किलोमीटर दूर तीन लालटेन जाने वाले ेपश्चिम सरेह में छुपाकर रखा गया 7.7 क्विंटल (77 पैकेट ) नेपाली गाँजा थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने अपने पुलिसबल के साथ बरामद कर लिया। गुरूवार की रात्री करीब 11बजे सुभाष कुमार सिंह के साथ काँस्टेबल कमलेश कुमार गुप्ता, गंगाधर कुमार और अरविन्द कुमार ने रेंज आॅफिस के पास झाड़ी में छुपाकर रखे गांजा को जप्त कराया और इसकी सूचना अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को दी। उधर भंगहा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह करीब 1.45 बजे नकरदेही सरेह के रास्ता में पीठ पर लाद कर नेपाल से भारत ला रहे करीब आधा दर्जन कैरियरों ने पुलिस को देखा और सात बोरा गाँजा जिसका वजन एक क्विंटल पैंतीस किलोग्राम है को फेंक कर नेपाली सीमा में घुस गये। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि भंगहा के थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने अपने सहयोगी पारस बैठा, जनार्दन सिंह, जीतेन्द्र प्रसाद, सुनिल पासवान और दो चैकीदार लक्ष्मण मांझी और मजहर हुसैन के साथ सात बोरा गाँजा जप्त कर लिया। नरकटियागंज अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अजीत और सुभाष ने अच्छा व सराहनीय काम किया है । यह उपलब्धि दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है इसके पूर्व एक ट्रक में लदा करीब नौ क्विंटल नेपाली गाँजा बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली थी। बरामद गाँजा का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य 90 लाख बताया गया है।
(अवधेश कुमार शर्मा)
1 टिप्पणी:
माफिया चाहते हैं कि युवा नशे में धुत्त रहे,ताकि देश में कोई वास्तविक क्रांति होने न पाए।
एक टिप्पणी भेजें