नरकटियागंज (बिहार) की खबर (29 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 दिसंबर 2012

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (29 दिसंबर)


शिक्षिका ने पति समेंत परिजनो पर लगाये रूपये छीन लेने का आरोप

शिकारपुर थाना अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू पश्चिम टोला रखही की शिक्षिका शगुफ्ता बेगम ने अपने पति मकबूल मन्नान, भसुर शेख भुटी, देवर शेख सैफ, देवरानी झुनी खातून, सास रूखसाना, ससुर शेख मकसूद और भसुर की बहू सबीला खातून सभी फिलहाल शिवगंज नरकटियागंज में रहते है पर मानदेय में मिले रूपये 6300 नहीं देने पर गाली गलौज करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकारपुर थाना में एक आवेदन देने पहुंची है। बकौल शगुफ्ता बेगम शिक्षिका शनिवार को उपर्युक्त आररोपियो ने उक्त घटना को अंजाम दिया जब वह स्कूल से लौटकर घर आयी।

महिला समेत तीन जख्मी

शिकारपुर थाना अन्तर्गत सिसवा बहुअरवा गाँव में पुरानी रंजीश के कारण हई मारपीट में रूखसाना खातून, मंकेश्वर दूबे और चिन्टू दूबे जख्मी हो गये। मिली जानकारी के अनुसार सिसवा बहुअरवा निवासी मंसूर अंसारी के दरवाजे पर मंकेश्वर दूबे, चिन्टू व पिन्टू दूबे पहुंचकर अचानक मारपीट करने लगे। वहाँ मंसूर की पत्नी रूखसाना खातून बीचबचाव करने पहुंची तो आरोपियो ने मंसूर केा छोड़, उसकी पत्नी को लाठी से मार कर घायल कर दिया । उधर दूसरे पक्ष के मंकेश्वर दूबे ने आरोप लगाया कि मंसूर अंसारी उनके घर जाकर बिना वजह गाली देने लगा मना करने पर मारपीट करने लगा । बीच बचाव करने पहुंचे चिन्टू दूबे को भी लाठी लगी । इस प्रकार पुरानी रंजीश के मामले में दोनो पक्ष के तीन व्यक्ति घायल हो गये हैं। शिकारपुर थाना पर मामला पहुंचा तो वहाँ दोनो पक्ष ने मामला सुलह करने की बात बताई।

गुजारा भत्ता नहीं देने वाला पति गिरफ्तार

शिकारपुर थाना के विशुनपुरवा निवासी कलिमा खातून पति नसरूल्लाह पर गुजारा भत्ता नहीं देने के मामले को लेकर बेतिया न्यायालय में 28 मार्च 2007 को दिया था, इस मामले में न्यायालय ने 1500 रूपये गुजारा भत्ता देने का फैसला सुनाया था। जिसे उसने स्वीकार कर लिया अलबत्ता दिया नहीं बहाने बनाता रहा और बार बार न्यायालय जाने से रोकता रहा । शिकारपुर पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर नसरूल्लाह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक कलिमा खातून अपने पिता शेख एहसान के साथ रहती है। कलिमा के अनुसार न्यायालय के द्वारा तय अब तक एक लाख रूपये बकाया है।

लाखों की चरस व गाँजा बरामद

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानो ने एक किलोग्राम चरस और 17 किलाग्राम गाँजा जप्त किया है। एसएसबी के द्वितीय सेनानायक अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि पचरौता बीओपी के जवानो ने शनिवार को गस्ती के द्वौरान पीलर संख्या 429/70 के समीप चरस व तीन लालटेन बीओपी के समीप सीमा स्तंभ संख्या 432/02 के पास 17 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। घने कुहासे की वजह से तस्कर भागने मेे सफल रहे, उक्त बाते बताते हुए श्री ठाकुर ने बताया कि जवानो को सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

अनुमण्डल निगरानी व अनुश्रवण की बैठक सम्पन्न

अनुमण्डल कार्यालय मे शनिवार को अनुमण्डल निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जविप्र के मामले छाये रहे, लोजपा के कृष्णा प्रसाद पासवान ने मनवा परसी के डीलर कन्हैया प्रसाद द्वारा चार-पांच माह के राशन किराशन वितरण में गड़बड़ी करने के मामले को उठाया। गौनाहा प्रखण्ड के डडरौल पंचायत के डीलर शमसुद्दीन द्वारा वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की। मैनाटांड के प्रभू प्रसाद कुशवाहा, हरिशंकर प्रसाद, जिला पार्षद अलखदेव पासवान, नप सभापति सुनिल कुमार और जिलाध्यक्ष राजद मुन्ना त्यागी बैठक में उपस्थित रहे जबकि बैठक की अध्यक्षता एसडीओ महमूद आलम ने की।


इन्दिरा आवास की राशि भुगतान में रिश्वत को लेकर प्रदर्शन

इन्दिरा आवास योजना में पंचायत सचिव व मुखिया द्वारा अवैध अरोप लगाते हुए कुण्डिलपुर पंचायत के लाभार्थियो ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। अवैध उगाही के मामले की जांचकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए लाभार्थियो ने बीडओ को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियो का आरोप था कि तीन माह पूर्व पासबुक तो मिला लेकिन बैक से रूपये का भुगतान नही मिला।  लाभार्थियो से बैंककर्मी  कहते है कि बीडीओ साहब के आदेश पर भुगतान रोका गया है। लाभार्थियो में ममता देवी, रमावती देवी, मुस्मात पासपती देवी व अन्य का आरोप है कि पंचायत सचिव द्वारा भुगतान कराने के लिए 2500 रूपये मांगे गये और नही देने पर भुगतार अधर पर लटका दिया गया हैं । प्रदर्शन के दौरान प्रतिमा देवी, शांति देवी, प्रभा देवी, शब्या खातून, सोना देवी समेंत दर्जनो महिलाए उपस्थित रही । इस बाबत बीडीओ ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

----------------------------------------------------------
नरकटियागंज रेलवे पूर्वी केबीन के पास 5507 अप सवारी गाड़ी से कट कर भिखारी पासवान की मौत हो गयी। बताते है  िक वह  रिक्शा चालक है और वह सुबह करीब नौबजे वहाँ से गुजर रहा था । कड़ाके की ठंढ और कुहासे के कारण उसकी मौत हो गयी।




(अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं: