छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 दिसंबर 2012

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसंबर)


सांसद बीरेन्द्र खटीक कड़ाके की ठंड में किया  नोगाव का  निरीक्षण 
शिक्षा मंदिरों में पाई गई अनेक अनिमिततायें-संस्था प्रमुख को दी चेतावनी

नौगाव (छतरपुर )  टीकमगढ़ लोक सभा क्षेत्र के सांसद डा0 बीरेन्द्र कुमार खटीक ने आज कड़ाके की ठंड मेु सुबह  7.45 बजे कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोगाॅव में पहुूॅच कर विद्यालय का निरीक्षण किया , जहाॅ उन्होने संस्था में एक षिक्षिका ही उपस्थित मिली जबकि विद्यालय का समय सुबह 7.30 से प्रारम्भ था , आज कोहरा भी न होने के बाद भी षिक्षकगण समय पर नही आने से सांसद ने नाराजगी जताते हुये अनेक षिक्षकों को बुलाकर हिदायत दी ।  इस विद्यालय के कमरे के अंदर जाकर देखने पर गन्दगी का साम्राज्य देखा जिसे देख कर सांसद दुःखी हुये जबकि इस विद्यालय 3 भृत्य पदस्थ होने के बाद भी अपने कर्तव्य का पालन नही करते पाये गये । जिसकी मौका पर षिक्षा विभाग के अधिकारियो को कड़ी फटकार लगाते हुये समय समय पर विद्यालयों का निरीक्षण कर बच्चों को उत्तम षिक्षा प्रदान कराने का कहा ।    कन्या विद्यालय में नव निर्मित इमारत बनकर तैयार हो जाने के बाद अभी तक संस्था को नही सौपी गई जिसकी कार्यावाही पूरी करवाने का आदेष दिया ।  सांसद बीरेन्द्र कुमार खटीक इस संस्था के निरीक्षण के बाद हाई स्कूल देवी मंदिर नौगाॅव का निरीक्षण किया , इस विद्यालय में सरकार व्दारा बच्चों को षिक्षण कार्य केलिए बनाई गई विल्डिंग जो अधूरी है घटिया निमार्ण के कारण छत गिर चुकी है उसका पूर्ण रूपसे सही कार्य करने के बाद उसे भी संस्था को सौपे जाने के आदेष दिेये है । स्कूल के आस पास गन्दगी फैल रही उसे तत्काल हटाने की माॅग की । 

क्षय चिकित्सालय में पदस्थ डाक्टरों व्दारा सरकारी सेवायें में समय न देकर अपने निजी क्लिनिकों में मरीजों को देखने एवं भृष्टाचार करने की षिकायते जनता व्दारा देने पर वह तत्काल क्षय चिकित्यालय में पदस्थ डाक्टरों के बिरूध्द मध्य प्रदेष स्वास्थ्य मंत्रालय भोपाल से कार्यावाही कराने की बात कहीं ।  सांसद नगर का भ््रामण करने के बाद ग्राम चैबारा पहुॅचे जहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा ग्राम के विकाष केलिए सांसद निधि से दो लाख रू0 देने की घोषणा की ।  सांसद डा0 बीरेन्द्र कुमार खटीक दोपहर में ग्राम मऊ-सहानिया षनिदेव मंदिर पहुॅचे जहां लोगों से भेट की तथा ष्षनिदेव मंदिर कमेटी व्दारा आयोजित भोज में षामिल हुये ।  पंचायत क्षेत्र मेे विकाष कार्य कराने केलिए तीन लाख रू0 की सांसद निधि से देने की बात की । 

सासंद के दौरा के समय सांसद प्रतिनिधि श्री धीरेन्द षिवहरे, भाजपा महामंत्री श्री पुषपेन्द्र नाथ उर्फ गुड्डन पाठक, प्रतीक सक्सेना(सन्नो), भाजपा मण्डल अध्यक्ष ष्याम सुन्दर अरजरिया, सरताज आलम, राजू षिवहरे अधिबक्ता, दीपक दीक्षित, प्रेस प्रबक्ता श्री  राजेष षिवहरे ने सभी कार्यक्रमों में साथ रहकर पत्रकारिता का दायित्व का निर्वाहन किया । 

मण्डी अध्यक्ष की दौड़ में, दौड़ रहे अनेक प्रत्याशी  

नौगाॅव - हरपालपुर कृषि उपजमण्डी समिति अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव 7 जनवरी को होना निर्धारित हो चुके है , इन पदो ंके लिए अनेक प्रत्याषिओं की चर्चा जोरो से होने लगी है । जिसमें प्रमुख रूपसे बाबू लाल गुप्ता, मणि चैरसिया, नाथूराम यादव, जीतू यादव का नाम जेारो से चल रहा है । यदि आॅकड़ों का खेल सही बेठता है तो बाबू लाल गुप्ता एवं मणि चैरसिया के बीच ही सीधा मुकाबला हो जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: