पृथ्वी-2 |
भारत ने गुरुवार को परमाणु क्षमता सम्पन्न बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का ओडिशा के परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह 350 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है। सेना के रणनीतिक बल कमान ने भुवनेश्वर से 230 किलोमीटर दूर बालासोर जिले में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से पृथ्वी-2 मिसाइल का परीक्षण किया।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रवक्ता रवि कुमार गुप्ता ने आईएएनएस से कहा, "पृथ्वी-2 मिसाइल पहले ही सशस्त्र बल में शामिल है। यह परीक्षण प्रशिक्षण अभ्यास का एक हिस्सा था।" पृथ्वी देश की पहली स्वदेशी निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल है। यह उन पांच मिसाइल में से एक है, जिन्हें एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत विकसित किया गया है।
मध्यम दूरी की यह मिसाइल 483 सेकंड में अपनी निर्धारित दूरी तय कर सकती है, 43.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक लक्ष्य भेद सकती है और 500 किलोमीटर तक हथियार ले जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें