उप्र में 30 से शुरू होगा 'आरक्षण बचाओ आंदोलन' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 दिसंबर 2012

उप्र में 30 से शुरू होगा 'आरक्षण बचाओ आंदोलन'


प्रोन्नति में आरक्षण सम्बंधी विधेयक को लोकसभा में भी पास करवाने को लेकर उत्तर प्रदेश में 30 दिसम्बर से 'आरक्षण बचाओ आंदोलन' की शुरुआत की जाएगी। प्रदेश भर में होने वाले इस आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार हो चुकी है। गौरतलब है कि राज्यसभा में यह विधेयक पहले ही पारित हो चुका है। प्रदेश में आरक्षण बचाओ समिति की ओर से आंदोलन की शुरुआत 30 दिसम्बर को मलीहाबाद से की जाएगी। इसके लिए पिछले दिनों समिति की कई बैठक भी हुई थी। इसी सिलसिले में शुक्रवार को भी एक बैठक हुई और आंदोलन तेज करने के लिए कई समितियों के गठन पर सहमति बनी। इन समितियों के सदस्यों के माध्यम से ही सूबे में आरक्षण बचाने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। 


समिति के संयोजक के. बी. राम ने बताया कि बैठक में प्रोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे प्रदेश में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा। आगामी 30 दिसम्बर से शुरू होने वाले आंदोलनों को तेज किया जाएगा और विधेयक का विरोध करने वाले विधायकों और सांसदों पर दबाव बनाने की कोशिश की जाएगी।



उल्लेखनीय है कि उप्र में बीते दिनों सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के बैनर तले आरक्षण का विरोध कर रहे सूबे के करीब 18 लाख कर्मचारियों की हड़ताल लगातार आठ दिनों तक चली थी, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ था। लोकसभा में आरक्षण विधेयक के लटक जाने की वजह से आरक्षण का विरोध कर रहे कर्मचारियों ने भी अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: