चंदला में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
छतरपुर, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आगामी 05 जनवरी 2013 को प्रातः 9ः45 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10ः45 बजे खजुराहो आयेंगे। सीएम श्री चैहान 10ः50 बजे खजुराहो से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 11 बजकर 10 मिनट पर चंदला पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर आप दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर से पवई जिला पन्ना के लिये प्रस्थान करेंगे।
संयुक्त कलेक्टर ने ली टीएल बैठक
छतरपुर, प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आज संयुक्त कलेक्टर श्री आर के बोहत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को लंबित टीएल एवं जनशिकायत प्रकोष्ठ के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों के टीएल पत्रों की समीक्षा की। इस अवसर पर अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री ए बी खरे, महाप्रबंधक उद्योग श्री एस के पाण्डेय, सहायक संचालक कृषि श्री बी पी सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. के के चतुर्वेदी सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित हुये।
उद्यानिकी मिशन के अंतर्गत लक्ष्य पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
छतरपुर, वर्ष 2012-13 में कृषकों को उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला उद्यानिकी मिशन समिति, छतरपुर द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक किसान 30 जनवरी 2013 तक अपने आवेदन कार्यालयीन समय में विकासखण्ड के शासकीय उद्यान अधीक्षक अथवा प्रभारी से संपर्क कर जमा कर सकते हैं। शासन के निर्देशानुसार पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्वीकृति प्रदान की जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु सहायक संचालक, उद्यान के दूरभाष क्रमांक 07682-248416 पर संपर्क किया जा सकता है।
फसलों को पाले से बचाव हेतु सलाह जारी
छतरपुर, रबी सीजन वर्ष 2012-13 के दौरान वर्तमान में आसमान में बादल छाये रहने व वातावरण में ठंडक बढ़ने से फसलों में पाला पड़ने की संभावना है। पाले से बचाव के लिये जिले के कृषि विभाग द्वारा किसानों को रात में मेड़ पर खेत के चारों तरफ कचरा जलाकर धुआं करने एवं पानी उपलब्ध होने पर खेत में हल्की सिंचाई करने की सलाह दी गयी है। इस दौरान सरसों, मसूर, चना व मटर आदि की फसलों में निगरानी रखकर कीटों का प्रकोप बढ़ने की दशा में कीटनाशक रासायनिक दवा का छिड़काव किया जा सकता है। इसके अलावा चने के खेत में 1ग1 मीटर क्षेत्र में एक इल्ली का प्रकोप दिखने पर चने के खेतों में लगभग 25 ज् आकार की डेढ़ फीट उंची खूंटियों का प्रयोग कर चने के खेत में इल्लियों का प्रकोप रोका जा सकता है।
रासायनिक दवा के रूप में इन्डोसल्फान 35 ईसी या ट्राइजोफास 40 ईसी या क्यूनालफास 25 ईसी दवा की 2 मिली मात्रा प्रति लीटर पानी के मान से लगभग 6 सौ लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव किया जा सकता है। इसी प्रकार सरसों, मसूर, मटर आदि की फसलों में माहू का प्रकोप होने पर मिथाइल डेमेटोन 25 ईसी, मोनोक्रोटोफास 36 एस एल की 1 मिली दवा प्रति लीटर पानी के मान से लगभग 6 सौ लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव किया जा सकता है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिये जिले के किसान, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव के वैज्ञानिकों से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही किसान काल सेंटर के निःशुल्क फोन नंबर 18002334433 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
घुवारा सीएमओ का प्रभार तहसीलदार संभालेंगे
छतरपुर, कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने तत्काल प्रभाव से घुवारा तहसीलदार श्री फेरन सिंह रूगर को नगर पंचायत, घुवारा के सीएमओ पद का प्रभार सौंपा है। उल्लेखनीय है कि विगत 30 नवंबर को नगर पंचायत, घुवारा के प्रभारी सीएमओ पद से लालजी प्रसाद नामदेव के सेवानिवृत्त होने पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन व कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी, इस कारण कलेक्टर श्री बहुगुणा द्वारा तहसीलदार श्री रूगर को उक्त प्रभार सौंपा गया है।
तहसीलदार ने ग्राम मौराहा में लगायी रात्रि चैपाल
छतरपुर, तहसीलदार छतरपुर श्री विनोद सोनकिया ने विगत 28 दिसंबर को ग्राम मौराहा में रात्रिकालीन चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। उक्त चैपाल में राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, सरपंच, सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व मैदानी कर्मचारी उपस्थित रहे। चैपाल में सर्वप्रथम बी-1 का वाचन किया गया। इसके पश्चात् मौके पर ही नामांतरण की कार्यवाही की गई। तहसीलदार श्री सोनकिया ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से फसलों व पटवारी से सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण की जानकारी लेकर अतिक्रमण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा ग्रामीणों ने राशन वितरण, विद्यालय की स्थिति व बीपीएल सूची के बारे में अवगत कराया। चैपाल के माध्यम से राजकुमार, श्रीमती मधु, श्रीचंद्र पाखरानी, प्रीतम व श्रीमती पूनम को नवीन भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका प्रदान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें