झारखंड के साहेबगंज जिले में रविवार को एक कार से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रांची से 500 किलोमीटर दूर महाराजगंज के निकट एक सैंट्रो कार से डेटोनेटर के 1,600 टुकड़े और जिलेटिन की छड़ें बरामद कीं। कार में सवार तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
बताया गया है कि विस्फोटक का उपयोग खनन क्षेत्र में पठारों को तोड़ने के लिए किया जाना था। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि झारखंड में नक्सली सक्रिय हैं। वे सुरक्षाकर्मियों और उनके वाहनों को निशाना बनाने के लिए भी ऐसे विस्फोटकों का उपयोग करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें