बिहार सरकार की विफलताओं और गलत नीतियों के खिलाफ लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान की ‘बिहार बचाओ यात्रा’ 5 जनवरी को बेगूसराय से शुरू होगी। पार्टी के मीडिया प्रभारी ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि ‘बिहार बचाओ यात्रा’ के पहले चरण की शुरूआत बेगूसराय जिले से होगी। उन्होंने बताया कि पासवान 13 दिनों तक लगातार यात्रा करेंगे और इस दौरान वे बेगूसराय के अलावा खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, जहानाबाद, अरवल, गया, औरंगाबाद, आरा, बक्सर, भभुआ और सासाराम में सभाओं को संबोधित करेंगे।
चंद्रवंशी ने बताया कि इस यात्रा में पासवान मुख्यमंत्री नीतीश सरकार की विफलताओं, गलत नीतियों और विभिन्न योजनाओं में हुए घोटाले का पदार्फाश करेंगे।
चंद्रवंशी ने बताया कि इस यात्रा में पासवान मुख्यमंत्री नीतीश सरकार की विफलताओं, गलत नीतियों और विभिन्न योजनाओं में हुए घोटाले का पदार्फाश करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें