मीड डे मील का करीब 500 बोरा चावल जब्त. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 दिसंबर 2012

मीड डे मील का करीब 500 बोरा चावल जब्त.


बिहार के गोपालगंज में मिड डे मील में घोटाले का मामला सामने आया है. गोपालगंज के भोरे थाना इलाके के मथौली गांव में मीड डे मील का करीब पांच सौ बोरा चावल पकड़ा गया है. पुलिस ने छापेमारी में चावल से लदे ट्रक और ट्रॉली को जब्त कर लिया है. साथ ही शिक्षक पिता-पुत्र सहित ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने शिक्षक अरविन्द कुमार चौबे के घर देर रात छापेमारी की तब इस घोटाले का खुलासा हुआ. अरविन्द कुमार चौबे की पत्नी आशा देवी भोरे प्रखंड में मिड डे मिल के चावल वितरण की संवेदक हैं. नियम के मुताबिक चावल का उठाव कर विद्यालय में सीधे वितरण करने का प्रावधान है लेकिन पुलिस कि मानें तो आशा देवी चावल अपने घर ले जाती थीं और बोरे में से चावल निकालकर उसे वापस सिल दिया जाता था. पुलिस के मुताबिक बोरे में से चावल निकालने का सिलसिला महीनों से चल रहा था. इस बात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर हेराफेरी के चावल सहित चार लोगों को दबोच लिया.

पुलिस ने जब पकड़े गए बोरों का वजन कराया तो चावल पांच से लेकर पंद्रह किलो तक कम पाए गए.  पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चों के निवाले को गटकने वाले इस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: