गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 95 सीटों के लिए सोमवार को हुए मतदान में तकरीबन 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने मतदान की समाप्ति के बाद यहां संवाददाताओं से कहा,‘दूसरे चरण में अब तक 70 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। पहले चरण में 70-75 प्रतिशत मतदान हुआ था और इस तरह कुल मिलाकर 70 दशमलव दो प्रतिशत मतदान हुआ है जो अब तक का रिकार्ड मतदान है।’
आज के मतदान के साथ मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 820 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में कैद हो गया। इनमें 49 महिलाएं शामिल हैं। दूसरे चरण के चुनाव में आज जिन सीटों के लिए मतदान हुआ, उनमें अहमदाबाद शहर की 17, मध्य गुजरात के पांच जिलों वडोदरा, दाहोद, पंचमहल, खेडा और आणंद की 40 सीटें, उत्तरी गुजरात के पांच जिलों पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर और बनासकांठा की 32 सीटें तथा कच्छ जिले की छह सीटें शामिल हैं। इन 95 निर्वाचन क्षेत्रों के कुल एक करोड़ 98 लाख 99 हजार 501 मतदाताओं के लिए कुल 23 हजार 318 मतदान केन्द्र बनाए गए थे जहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। मतगणना 20 दिसम्बर को होगी।
1 टिप्पणी:
अच्छी खबर
एक टिप्पणी भेजें