दिल्ली में राजीव चौक समेत 9 मेट्रो स्टेशन बंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 दिसंबर 2012

दिल्ली में राजीव चौक समेत 9 मेट्रो स्टेशन बंद



रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के मद्देनजर रविवार को सख्ती से इंडिया गेट खाली कराने के बाद आज राजीव चौक समेत 9 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। इंडिया गेट से मीडिया को भी हटा दिया गया और उन्हें प्रगति मैदान जाने के लिए कहा गया है। इंडिया गेट समेत नई दिल्ली एरिया की कई सड़कें पर दिनभर ट्रैफिक बंद रहेगा। सरकारी सूत्रों का कहना है कि ये कदम एहतियातन उठा गए हैं ताकि रूसी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो। 

रविवार को ही बता दिया गया था कि इंडिया गेट और मंत्रालयों के आस-पास के सात मेट्रो स्टेशन सोमवार को भी बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने अडवाइजरी जारी कर बताया था कि 7 मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान, मंडी हाउस, खान मार्केट, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन और रेस कोर्स मेट्रो सोमवार को भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे। बाद में राजीव चैक और बाराखंभा मेट्रो स्टेशन बंद करने की भी घोषणा कर दी गई। हालांकि केंद्रीय सचिवालय और राजीव चौक पर यात्री ट्रेन बदल सकते हैं लेकिन यहां प्रवेश और निकास पर बैन रहेगा। बाकी के सात मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि राजपथ, विजय चौक, रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड जनरल ट्रैफिक के लिए बंद रहेंगे। पुलिस ने लोगों की सलाह दी है कि आज इन रास्तों के जरिए सफर न करें। बताया गया है कि सरदार पटेल मार्ग,रिज रोड, मदर टरेसा क्रीसेंट रोड, आरएमएल चौराहा, मथुरा रोड और राजपथ पर पूर्वी रिंग रोड चालू रहेंगे। मथुरा रोड पर नीले गुंबद निजामुद्दीन से डब्ल्यू पॉइंट तक बसें नहीं चलेंगी। इस रूट पर बसें रिंग रोड पर ही चल पाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: