संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने जताया शोक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 दिसंबर 2012

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने जताया शोक

Ban Ki Moon

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता की 13 दिनों बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इसके पहले शनिवार रात महिला अधिकारों के संरक्षण के लिए समर्पित संयुक्त राष्ट्र की संस्था, यूएन वूमेन ने भी दुष्कर्म पीड़िता के निधन पर शोक व्यक्त किया था।


इस घटना के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में, खासतौर से राजधानी दिल्ली में, व्यापक विरोध प्रदर्शन फूट पड़ा। बड़ी संख्या में युवा भारत में महिलाओं की सुरक्षा और पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बान के प्रवक्ता द्वारा यहां शनिवार रात जारी एक बयान के अनुसार, "महासचिव ने दिल्ली की 23 वर्षीय युवती की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसके साथ 16 दिसम्बर की रात नई दिल्ली में छह आतताइयों ने मिलकर दुष्कर्म किया था।"



बयान में कहा गया है, "महासचिव महोदय ने पीड़िता के माता-पिता, परिवार व मित्रों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। महिलाओं के खिलाफ हिंसा कभी स्वीकार नहीं की जानी चाहिए, कभी माफ नहीं किया जाना चाहिए, कभी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। हरेक लड़की और महिला को सम्मान, महत्व, और हिफाजत का हक है।" माउंट एलिजाबेथ हॉस्पीटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, केल्विन लोह ने कहा कि मरीज की स्थानीय समयानुसार शनिवार तड़के 4.45 बजे निधन हुआ। 

कोई टिप्पणी नहीं: