Amitabh Bachchan |
अमिताभ बच्चन ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल सुभाष तोमर के परिवार को ढाई लाख रुपये की सहायता दी है। अमिताभ को यह राशि यहां एक समारोह में बतौर पुरस्कार मिली थी। तोमर दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म विरोधी प्रदर्शनों के दौरान घायल हो गए थे और बाद में उनका अस्पताल में निधन हो गया। सत्तर वर्षीय अमिताभ यहां मंगलवार को साउथ इंडियन एजुकेशन सोसइटी के समारोह में शामिल हुए थे। इस मौके पर उन्होंने कहा, "यह जो 2.5 लाख रुपये का पुरस्कार मुझे मिला है, इसे मैं तोमर के परिवार को समर्पित करता हूं जिन्होंने अपने वरिष्ठों के आदेश का पालन करते हुए जान दे दी।"
चलती बस में 23 वर्षीया लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की बर्बर घटना के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है ताकि अपराधियों को सख्त सजा मिल सके।
उन्होंने कहा, "इस घटना की शिकार लड़की के साथ हमारी शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं हैं। मैं उनके जल्द ठीक होने की आशा करता हूं। मैं इस व्यवस्था में कानून के बदलने की आशा करता हूं ताकि ऐसे लोगों को सजा मिल सके जो महिलाओं के साथ इस तरह के घिनौने अपराध करते हैं।"
उन्होंने कहा "मेरा विश्वास है कि महिलाएं इस देश की आदी शक्ति हैं जिन्हें सम्मान मिलना चाहिए।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें