दिग्विजय सिंह |
समझौता एक्सप्रेस बम कांड के आरोपी राजेंद्र चौधरी उर्फ समुंदर सिंह को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मध्य प्रदेश से अरेस्ट किए जाने के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी शासित प्रदेशों में फरार आतंकवादियों को शरण दी जा रही है।दिग्विजय ने रविवार को कहा, एनआईए द्वारा समुंदर को मध्य प्रदेश से अरेस्ट करने से फिर साबित हो गया है कि राज्य में आतंकवादियों को शरण दी जा रही है। प्रदेश में बीजेपी के शासन में ऐसे लोग खुलेआम रह रहे हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस फरार आतंकवादियों को नहीं पकड़ पा रही है। दूसरी ओर इन्हें अरेस्ट करने में एनआईए को कामयाबी मिल रही है।
उन्होंने उज्जैन जिले के नागदा क्षेत्र से शनिवार रात समुंदर की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा, 5 लाख रुपए का यह इनामी आतंकवादी खुलेआम नागदा में रह रहा था। ऐसे में प्रदेश सरकार को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि उज्जैन पुलिस क्या कर रही थी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, किसी आतंकवादी को छिपाना भी एक अपराध है। इसलिए जांच के बाद उस क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, जिस इलाके में समुंदर छिपा हुआ था। समुंदर पर वर्ष 2007 में समझौता एक्सप्रेस में बम लगाकर भीषण धमाकों को अंजाम देने का आरोप है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें