गैंगरेप पीड़ित लड़की का इलाज सिंगापुर में हो रहा है। लेकिन दिल्ली में गैंगरेप के खिलाफ आंदोलन को मजबूत करने के लिए कई सामाजिक संगठन आज मार्च निकाल रहे हैं। ये मार्च निजामुद्दीन बुर्ज इलाके से इंडिया गेट तक निकाला जा रहा है। जब मार्च गोल्फ क्लब पहुंचा तो पहले से मौजूद पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। प्रदर्शनकारी इंडिया गेट जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन पुलिस इसके लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं है। पूरे इंडिया गेट पर धारा 144 लगी है।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से रामलीला मैदान जाने को कहा, इस पर प्रदर्शनकारी जाकिर हुसैन मार्ग पर ही धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि जब तक उन्हें इंडिया गेट जाने की इजाजत नहीं मिलती तब तक वो सड़क पर ही बैठे रहेंगे। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को हटाया जाए और सभी रेप के मामलों को तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू की जाए।
दरअसल प्रदर्शन के पिछले तजुर्बे को देखते हुए इस बार दिल्ली पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस वजह से इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस काफी सतर्क है और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। इंडिया गेट और राजपथ के आसपास धारा 144 लागू है। विजय चौक के आसपास जबर्दस्त पुलिस बंदोबस्त है। पूरा इंडिया गेट छावनी में बदल दिया गया है। रैपिड एक्शन फोर्स लगा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें