सोनिया गांधी |
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की. यह कार्यक्रम उन दो लाख गरीब परिवारों के लिए है जो अन्य कल्याण योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए. इस कार्यक्रम के तहत परिवार की वरिष्ठतम महिला सदस्य के बैंक खाते में सीधे प्रतिमाह 600 रुपये की नकद सब्सिडी भेजी जाएगी. योजना की शुरुआत करते हुए सोनिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने राज्य को भूख-मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और अन्य कैबिनेट मंत्री मौजूद थे.
नए कार्यक्रम का लाभ उन लोगों को नहीं मिलेगा जो केंद्र सरकार की अंत्योदय अन्न योजना के तहत पंजीकृत हैं. शीला दीक्षित ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम जनवितरण प्रणाली का विकल्प नहीं है, बल्कि मौजूदा खाद्य सुरक्षा योजना का एक विस्तार है. यह कार्यक्रम एक अप्रैल से लागू माना जाएगा और पहली बार पात्र लाभार्थी के खाते में आठ महीने की सब्सिडी के रूप में 4,800 रुपये जमा किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि खाद्य सुरक्षा योजना की घोषणा दिल्ली सरकार के बजट 2012-13 में की गई थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें