प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने गुजरात के विकास को दिखावटी करार दिया है। उनका मानना है कि आम आदमी का सड़क और बिजली से पेट नहीं भरने वाला। भोपाल प्रवास पर आए काटजू ने रविवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकास के दावे किए जाते हैं, मगर आम आदमी के जीवन में कोई बदलाव नहीं आया है।
उन्होंने गुजरात के कुपोषण की चर्चा करते हुए कहा कि वहां कुपोषण की दर काफी ज्यादा है, यह दर गरीब देशों सोमालिया जैसी है। इसके बावजूद मोदी के तीसरी बार चुनाव जीतने के सवाल पर काटजू ने कहा कि हर कोई जानता है कि चुनाव कैसे लड़ा और जीता जाता है। वहां के लोगों को इस बात का बाद में एहसास होगा कि मोदी का विकास उनके किसी काम का नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें