मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी.एस. सम्पत आगामी सप्ताहांत में त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय का दौरा करेंगे। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि निर्वाचन आयोग का दल तीनों राज्यों में करेगा।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दल शनिवार को अगरतला पहुंच सकता है। अगले दिन यह दल नागालैंड जाएगा। यह दल सात जनवरी को मेघालय में होगा। पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभाओं में 60-60 सीटें हैं। तीनों विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: 10 मार्च, 16 मार्च और 26 मार्च को समाप्त हो जाएगा।
त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशुतोष जिंदल ने संवाददाताओं को बताया कि निर्वाचन अधिकारियों के प्रशिक्षण, वोटिंग मशीनों की जांच और अन्य कार्य किए जाने हैं। 20 सितम्बर को प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची के अनुसार, त्रिपुरा में कुल 2,277,415 मतदाता हैं, जिसमें 1,114,100 महिला मतदाता शामिल हैं।
जिंदल ने कहा कि 120,300 लोगों ने मतदाता सूची में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, जिसमें से 80,000 नए मतदाता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें