शिवसेना ने खाली किया शिवाजी पार्क - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 दिसंबर 2012

शिवसेना ने खाली किया शिवाजी पार्क


शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन के ठीक एक महीने बाद मंगलवार तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच ऐतिहासिक शिवाजी पार्क से उनके सार्वजनिक अंतिम संस्कार स्थल को खाली कर दिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल शिवाले ने बताया, "हां, आज तड़के हमने बालासाहेब की अस्थियों का कलश व अन्य वस्तुएं वहां से हटा लीं और अंतिम संस्कार स्थल खाली कर दिया।"

ठाकरे की अस्थियां व अन्य सामग्री कहां ले जाई जाएंगी, इस सम्बंध में पूछने पर शिवाले ने कहा कि इस बारे में शाम तक निर्णय लिया जाएगा। ठाकरे का 17 नवंबर को निधन हो गया था। दक्षिणी मुम्बई के शिवाजी पार्क मैदान में उनका सार्वजनिक अंतिम संस्कार हुआ था। अंतिम संस्कार के बाद शिवसेना शिवाजी पार्क खाली करने से इंकार कर रही थी और वहां ठाकरे का स्मारक बनाए जाने की मांग कर रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं: