बिहार-नेपाल सीमा पर किशनगंज जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 12वीं बटालियन ने सोमवार देर शाम एक निजी बस से 800 ग्राम हेरोइन बरामद की। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य तीन करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसएसबी के सहायक सेनानायक श्रीपति पांडेय ने मंगलवार को बताया कि हेरोइन की एक बड़ी खेप जोगबनी से सिलीगुड़ी भेजने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पाठामारी थाना क्षेत्र के नूरी चौक के पास तलाशी शुरू की गई। तलाशी अभियान के दौरान जोगबनी से सिलीगुड़ी जा रही एक निजी यात्री बस से 800 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी।
एसएसबी ने दो दिन पहले भी अररिया जिले में करीब साढ़े चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें