टाटा समूह भारत का सबसे बेहतरीन ब्रांड. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 दिसंबर 2012

टाटा समूह भारत का सबसे बेहतरीन ब्रांड.


करीब 100 अरब डॉलर का कारोबार करने वाला टाटा समूह देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी भारत का सबसे बेहतरीन ब्रांड माना गया है। उद्योग संगठन ऐसोचैम के ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक देश, दुनिया की बड़ी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की सूची में टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा ने किसी भारतीय कंपनी के मुख्यिा के तौर पर वैश्विक स्तर पर अपनी शीर्ष साख बनाए रखी है।

अपने पारिवारिक व्यवसाय को अपने हुनर और प्रबंधन क्षमता के बूते वैश्विक स्तर तक ले जाने में सफल रहे टाटा की कंपनी टाटा समूह विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली दुनिया में चंद बडी कंपनियों में से एक बन चुकी है। सर्वेक्षण में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, लंदन, सिंगापुर और न्यूयार्क स्थित 78 बड़ी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को शामिल किया गया। इनमें से 77 प्रतिशत का मानना था कि टाटा के बाद उनके उत्तराधिकारी सायरस मिस्त्री उनके कारोबारी साम्राजय को पूरी कुशलता के साथ आगे ले जाएंगे। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि मौजूदा शिथिल वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में मिस्त्री के लिए टाटा समूह के साम्राज्य को संभाले रखना कठिन चुनौती होगी।

सर्वेक्षण में टाटा समूह के अलावा इन्फोसिस, विप्रो, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और आदित्य बिड़ला समूह को भी उन चंद भारतीय कंपनियों की श्रेणी में माना गया है जो वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। रतन टाटा इस महीने के आखिर में अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं। समूह के मुख्यालय बांबे हाउस में चेंज ऑफ गार्डस का यह मौका भारत के कार्पोरेट इतिहास में कभी न भुलाया जाने वाल क्षण होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: