केंद्र हमारी जीविका छीन रही है : ममता बनर्जी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 दिसंबर 2012

केंद्र हमारी जीविका छीन रही है : ममता बनर्जी


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर राज्य की जरूरतों के प्रति असंवेदनशील रहने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य का कर्ज उतारने के लिए केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल की पूरी आय ले लेती है। बनर्जी ने कहा, "पिछली सरकार द्वारा लिए गए कर्ज उतारने के लिए केंद्र हमारी पूरी आय छीन लेती है। हमारे पास एक भी पैसा नहीं बचता है। आप (केंद्र) उन गलतियों के लिए हमें दंडित क्यों कर रहे हो, जो हमने नहीं की है।"

बनर्जी ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में यहां मिलन मेला 2012 के उद्घाटन समारोह में केंद्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर राज्य की जीविका छीनने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "उन्होंने वामपंथियों को भारी भरकम कर्ज लेने दिया, लेकिन अब हमें वह वैसे ही कर्ज लेने की अनुमति नहीं दे रही है। आप हमारी जीविका क्यों छीनना चाहते हैं?"

उन्होंने कहा, "ब्याज लेना बंद कीजिए। हम न्याय चाहते हैं। यदि आप में हिम्मत है, तो उन लोगों को दंडित कीजिए, जिन्होंने कर्ज लिए और हमारे पैसे लेकर हमें मारने की कोशिश मत कीजिए। हम बेगुनाह हैं और आप हमें मार नहीं सकते।"  े सोमवार को केंद्र सरकार पर राज्य की जरूरतों के प्रति असंवेदनशील रहने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य का कर्ज उतारने के लिए केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल की पूरी आय ले लेती है। बनर्जी ने कहा, "पिछली सरकार द्वारा लिए गए कर्ज उतारने के लिए केंद्र हमारी पूरी आय छीन लेती है। हमारे पास एक भी पैसा नहीं बचता है। आप (केंद्र) उन गलतियों के लिए हमें दंडित क्यों कर रहे हो, जो हमने नहीं की है।"

बनर्जी ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में यहां मिलन मेला 2012 के उद्घाटन समारोह में केंद्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर राज्य की जीविका छीनने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "उन्होंने वामपंथियों को भारी भरकम कर्ज लेने दिया, लेकिन अब हमें वह वैसे ही कर्ज लेने की अनुमति नहीं दे रही है। आप हमारी जीविका क्यों छीनना चाहते हैं?" उन्होंने कहा, "ब्याज लेना बंद कीजिए। हम न्याय चाहते हैं। यदि आप में हिम्मत है, तो उन लोगों को दंडित कीजिए, जिन्होंने कर्ज लिए और हमारे पैसे लेकर हमें मारने की कोशिश मत कीजिए। हम बेगुनाह हैं और आप हमें मार नहीं सकते।"

कोई टिप्पणी नहीं: