बांका में करीब दो दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने चालीस छोटे-बड़े वाहनों के यात्रियों और चालकों के साथ मारपीट कर उनसे लाखों रुपये के समान सहित नकदी लूट लिये. बिहार के बांका जिले में नक्सल प्रभावित कटोरिया थाना क्षेत्र के सुइया इलाके में बेलहर देवघर मार्ग पर मंगलवार की रात अपराधियों ने दो घंटे से अधिक समय तक करीब चालीस छोटी बडी गाडियों में यात्रियों और चालकों से नकदी सहित लाखों रुपये के सामान लूट लिए और अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए.
पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि सुइया इलाके में जिलेबिया मोड के पास बेलहर देवघर मार्ग पर करीब दो दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने चालीस छोटे-बड़े वाहनों के यात्रियों और चालकों के साथ मारपीट कर उनसे लाखों रुपये के समान सहित नकदी लूट लिये. दो घंटे तक लूटपाट करने के बाद अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल में फरार हो गये.
उन्होंने बताया कि घटना से छह किलोमीटर दूर स्थित सुइया पुलिस चौकी को सूचना मिलने पर भी कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण चौकी प्रभारी उमाशंकर कामत को कतव्र्यपालन में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. अपराधियों की धरपकड के लिये छापेमारी की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें