केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बैंकों से छोटे व्यापारियों, गरीबों को ऋण देने में ढिलाई नहीं बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि वे ऋण चुकाने वाले अच्छे ग्राहक हैं। चिदंबरम स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे) के स्वर्ण जयंती वर्ष पर बैंक के मुख्यालय में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले चिदंबरम ने समारोह स्थल से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर सांभर में एसबीबीजे बैंक की 1000वीं शाखा का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि सैलून, सब्जी विक्रेता, छोटे व्यापारी, जूता मरम्मत करने वालों को कामकाज के लिए कम ऋण की जरूरत होती है और वे समय पर ऋण का भुगतान भी करते हैं। चिदंबरम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बैंकों के राष्ट्रीयकरण करने के फैसले से ही गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की पहुंच बैंकों तक हुई। बैंकिग सेवाएं और बैंकों से ऋण लेना सभी का अधिकार है, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता। बैंक इसके लिए बाध्य हैं।
चिदंबरम ने कहा कि आगामी दिनों से नकदी अंतरण योजना के तहत सरकारी योजनाओं के लाभान्वितों को राशि उनके खाते में राशि जमा होने से भ्रष्टाचार, बिचौलियों और भुगतान में देरी से जुड़ी शिकायत समाप्त हो जाएगी। योजना की सफलता बैंकों पर निर्भर है, इसलिए इसके क्रियान्वयन के प्रबंधन को सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें