बिहार में 18 सितम्बर को अगवा की गई एक स्कूली छात्रा के पिता ने रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मदद की गुहार लगाई है। 13 वर्षीय अगवा लड़की के पिता अतुल्य चक्रवर्ती ने कहा, "इस घटना को 96 दिन हो चुके हैं लेकिन पुलिस मेरी बेटी का पता लगाने में नाकाम रही है। हमने राष्ट्रपति से इसमें हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।"
चक्रवर्ती ने बताया कि उनकी बेटी मुझफ्फरपुर जिले से अगवा की गई है। अतुल्य की सातवीं कक्षा में पढ़ रही बेटी को घर से अगवा कर लिया गया था। अतुल्य के मुताबिक उनकी बेटी का अपहरण मुझफ्फरपुर की एक जमीन के एक टुकड़े को देने की मांग ठुकरा देने पर प्रापर्टी डीलर ने किया था। पुलिस उप महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि उन्होंने यह मामला बिहार पुलिस प्रमुख अभ्यानंद से सीआईडी को हस्तांतरित करने की अपील की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें