अब्दुल्ला को अमेठी का विकास दिखाने लाया था - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 दिसंबर 2012

अब्दुल्ला को अमेठी का विकास दिखाने लाया था


जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस महासचिव और सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि वह उमर को अमेठी का विकास दिखाने लाए थे। राहुल गांधी सुबह ही अब्दुल्ला के साथ करीब 11 बजे अमेठी पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने अब्दुल्ला को अमेठी के विकास कार्यो से रूबरू करवाया।

दिल्ली लौटते समय शाम को स्थानीय पत्रकारों से मुखातिब राहुल ने कहा, "जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अमेठी आने के लिए काफी उत्सुक थे। उन्होंने यहां चल रहे विकास कार्यो और खासतौर पर महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में काफी जानकारी हासिल की।" इस अवसर पर अब्दुल्ला ने कहा कि वह यहां आने के लिए काफी उत्सुक थे। यहां के विकास कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि खासकर महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाएं वाकई में काफी अच्छी हैं। 

अब्दुल्ला ने कहा, "मैं चाहूंगा कि अमेठी में महिलाओं के विकास के लिए राहुल गांधी जितनी मेहनत कर रहे हैं, उसमें से थोड़ा सा समय हमारे राज्य के लिए निकालें। हमें उम्मीद है कि उनकी पहल से वहां का भी माहौल बदलेगा।" उल्लेखनीय है कि दिनभर अमेठी में घूमने के बाद अब्दुल्ला शाम को राहुल के साथ ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं: