जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस महासचिव और सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि वह उमर को अमेठी का विकास दिखाने लाए थे। राहुल गांधी सुबह ही अब्दुल्ला के साथ करीब 11 बजे अमेठी पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने अब्दुल्ला को अमेठी के विकास कार्यो से रूबरू करवाया।
दिल्ली लौटते समय शाम को स्थानीय पत्रकारों से मुखातिब राहुल ने कहा, "जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अमेठी आने के लिए काफी उत्सुक थे। उन्होंने यहां चल रहे विकास कार्यो और खासतौर पर महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में काफी जानकारी हासिल की।" इस अवसर पर अब्दुल्ला ने कहा कि वह यहां आने के लिए काफी उत्सुक थे। यहां के विकास कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि खासकर महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाएं वाकई में काफी अच्छी हैं।
अब्दुल्ला ने कहा, "मैं चाहूंगा कि अमेठी में महिलाओं के विकास के लिए राहुल गांधी जितनी मेहनत कर रहे हैं, उसमें से थोड़ा सा समय हमारे राज्य के लिए निकालें। हमें उम्मीद है कि उनकी पहल से वहां का भी माहौल बदलेगा।" उल्लेखनीय है कि दिनभर अमेठी में घूमने के बाद अब्दुल्ला शाम को राहुल के साथ ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें