पुराने वर्ष को जरूर विदा करें ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 दिसंबर 2012

पुराने वर्ष को जरूर विदा करें !


मगर अपनी बुराइयों के साथ !!


पूरी दुनिया साल भर बाद आज फिर पुराने वर्ष को विदा देने के लिए जबर्दस्त उतावली और आतुर है। इसी दौड़ में हम भारतीय भी पिछलग्गू बने हुए सन् 2012 को अलविदा कहने के लिए क्या-क्या नहीं कर गुजर रहे। कई दिनों से हमने जाने कितने जतन किये हैं अपने इस वर्ष को विदा देने के लिए। धूम-धड़ाका, शोर-शराबा और वो सारे संसाधन-सेवाओं का पूरा-पूरा और चरम उपयोग करने को व्यग्र हैं। कब काली रात आए और पुराने वर्ष को विदा देकर अंधेरे में ही नए वर्ष का स्वागत करें। जो हम आज कर रहे हैं वह हम हर साल ही करते और दोहराते हैं। हमें वर्ष के पुराने और नए हो जाने से कोई और सरोकार हो या न हो, मगर इतना भर जरूर है कि हम इस दिन पूरे यौवन के साथ उन्मुक्त और स्वच्छंद हो जाते हैं और लगता है जैसे आज के दिन हम सारी बुराइयों और व्यसनों का भरपूर आनंद ले लेने के बाद नए साल में उन सभी को छोड़ देंगे जिसे समाज में बुरा व हीन समझा जाता है।

यह वर्ष संक्रमण ऎसा ही है जैसे कि विज्ञापन आते हैं शादी के पहले और शादी के बाद। यानि कि पुराने वर्ष की विदाई और नए वर्ष का अभिनंदन। यह बीच का काल ही ऎसा है कि हर व्यक्ति इस समय सोचता है कि वह पुराना कुछ छोड़ेगा और संकल्प लेगा कुछ नया करने का। लेकिन कितने लोग हैं जो अपने मन को दृढ़ संकल्प से बंधा रख पाते हैं। शायद नहीं। थोड़े से बिरले लोगों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश हमारी तरह ऎसे ही हैं जो बाहरी आनंद पाने के अवसरों का पूरा उपभोग और उपयोग कर लिए जाने के बाद भी कुछ नया नहीं कर पाते हैं। और वहीं की वहीं रहते हैं जहां वर्षों पहले हुआ करते हैं। न कुछ बदलाव आ पाता है, न कोई बदलाव ये ला पाते हैं। बदलाव सिर्फ इतना ही आता है कि ये लोग धीरे-धीरे आयु बढ़ाते हुए उस दिशा में बढ़ते रहते हैं जहाँ से वापस लौटना कभी संभव नहीं हो पाता है।

पुराने वर्ष को जब भी विदाई दें तब उन सारी बातों का लेखा-जोखा अपने सामने रखें जिनकी वजह से हमारे व्यक्तित्व में कमजोरियों को देखा गया, जिन बातों या विषयों ने हमें उद्विग्न, अशांत, दुःखी और व्यथित किया हो, जिन मामलों में हम असफल रहे हों, जिन बुराइयों और व्यसनों ने हमें मोहपाश में डाल रखा हो। उन सभी विषयों का चिंतन करने के बाद इनका धु्रवीकरण करें और उन विषयोें को अलग से सूचीबद्ध करें जो हमें पुराने वर्ष के साथ ही अपने जीवन से विदा कर देनी हैं। जो अच्छी और प्रेरणादायी बातें हैं उन्हें सहेज कर और अधिक पल्लवन और विस्तार के लिए अगले वर्ष की ओर सहेज कर ले जाएं। बुराइयों और व्यसनों तथा कमजोरियों को अपने जीवन से तिलांजलि न दे सकें तो पुराने वर्ष को विदाई देने या नए वर्ष का स्वागत करने के नाम पर धींगामस्ती और जायज-नाजायज जतन करने का कोई औचित्य नहीं है। 

यह समय ही वह संक्रमण काल है जब हमें नए परिवेश और माहौल में प्रवेश से पहले अनुपयोगी विचारों और बुराइयों को हमारे जीवन से बाहर निकाल फेंकना होता है और पूरी ऊर्जा एवं उत्साह से नए वर्ष में प्रवेश करना होता है। पर बहुधा ऎसा सब लोग नहीं कर पाते हैं। हमारे अपने इलाके की बात हो या कहीं दूर की, अपने मित्रों या परिचितों की बात हो या अपने संपर्क में आने वाले लोगों की, उन्हें देखें तो साफ पता चल जाएगा कि ये लोग पिछले कई सालों से पुराने वर्ष को विदा देने और नए वर्ष का स्वागत करने के लिए क्या-क्या जतन नहीं करते रहे हैं और पुराने-नवीन वर्ष के नाम पर कितने बड़े पैमाने पर उन्मुक्त होकर मौज उड़ाते रहे हैं फिर भी इनमें कोई बदलाव अब तक नहीं आ पाया है और जैसे थे वैसे ही आज भी हैं।

ऎसे में पुराने साल को विदा देने तथा नए साल का स्वागत करने के नाम पर आजकल जो कुछ हो रहा है उसके मूल मर्म के बारे में किसी को कुछ भी समझाने की आवश्यकता नहीं हैै। नव वर्ष का स्वागत भी करें और पुराने वर्ष को विदाई भी दें मगर इसके नाम पर कुछ ऎसा करें कि जीवन में साल-दर-साल कुछ न कुछ बदलाव आए और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर दिखे भी सही। तभी सार्थक हैं हमारे जतन, वरना पुराने-नये वर्ष के नाम पर नौटंकी करने का कोई मतलब नहीं है।



---डॉ.  दीपक आचार्य---
9413306077

कोई टिप्पणी नहीं: