बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि संप्रग सरकार को एनडीसी की आगामी बैठक में राज्य को विशेष पैकेज देने का फैसला करना चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम विशेष पैकेज का इंतजार नहीं कर सकते क्योंकि हम तेज विकास कर रहे हैं . विशेष पैकेज मिलने में विलंब से हमारे राज्य के विकास की रफ्तार धीमी हो सकती है.’’
14वें वित्त आयोग द्वारा बिहार को विशेष पैकेज देने के निर्णय का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘विशेष पैकेज पर मुहर लगाने की सबसे उपयुक्त जगह एनडीसी की बैठक है . आगामी 27 दिसंबर को होने वाली बैठक में इसका फैसला होना चाहिए.’’ बहरहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बयान से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद बंधी है.
मुख्यमंत्री ने बिहार चैंबर आफ कामर्स के एक कार्यक्रम में कहा,‘‘चिदंबरम ने राज्यसभा में कहा है कि विशेष राज्य का दर्जा के लिए मापदंडों को बदलने की आवश्यक्ता है . इससे पिछड़े राज्यों को लाभ होगा . इस बयान के बाद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं.’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें