समाजसेवी अन्ना हजारे के इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (एएपी) पर बुधवार को अपनी ईमेल सूची बंद करने का आरोप लगाया। टीम अन्ना ने पहले यह आरोप 'सरकार समर्थित हैकरों' पर लगाया था। आईएसी के राष्ट्रीय साइबर मीडिया समन्वयक अजय दीक्षित ने कहा, "टीम अरविंद ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि हमने हाल ही में एक संदेश प्रसारित किया कि एएपी के कार्यकर्ताओं ने एक कांस्टेबल को पीट-पीटकर मार डाला। हमने एक अन्य संदेश भी प्रसारित किया था कि किरण बेदी के अनुरोध पर उनकी आईएसी की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी गई है।"
आईएसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि टीम अरविंद ने उनकी प्राथमिक ईमेल सूची बंद कर दी है, जिसमें 27,000 पंजीकृत सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं के नाम थे।पूर्व में आईएसी ने ईमेल सूची बंद करने का आरोप 'सरकार के हैकरों' पर लगाया था, लेकिन बुधवार को उन्होंने इस पर खेद जताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें