झारखंड में सत्ता हस्तांतरण को लेकर झामुमो अपने स्टैंड पर कायम है, वहीं भाजपा बीच का रास्ता निकालने में जुट गयी है. शनिवार को मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और समन्वय समिति के अध्यक्ष व झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के बीच प्रस्तावित मुलाकात नहीं हो पायी. हेमंत सोरेन ने कहा है कि झामुमो छह को होने वाली विधायक दल की बैठक में अंतिम निर्णय लेगा. जरूरत पड़ी तो झामुमो लोगों के बीच जाने को तैयार है. वहीं मुख्यमंत्री अपने स्तर से मामला सुलझाने में जुटे हैं.
शिबू सोरेन के आवास पर दिन भर झामुमो नेताओं का आना-जाना लगा रहा. मंत्री मथुरा महतो और सांसद संजीव कुमार ने शिबू सोरेन से आधे घंटे तक बात की. हेमंत सोरेन भी उनके आवास पर करीब 15 मिनट रुके. दोनों के बीच राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. इसके बाद हेमंत जमशेदपुर चले गये. उन्होंने कहा कि हमने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है.इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. अब भाजपा को तय करना है कि वह क्या करना चाहती है. उनके पास छह जनवरी तक का समय है. इसके बाद झामुमो अपना फैसला सुना देगा. उन्होंने कहा कि छह जनवरी को झामुमो विधायक दल की बैठक में अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा. हमारे लिए सभी विकल्प खुले हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें