बिहार की कंपकंपाती ठण्ड में राजधानी रद्द - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

बिहार की कंपकंपाती ठण्ड में राजधानी रद्द


Patna Rajdhani Express 
हिमालय की ओर से आ रही पछुआ हवाओं ने बिहार में कंपकंपी बढ़ा दी है। आसमान साफ रहने के बावजूद लोगों को ठंड की चुभन महसूस हो रही है। गुरुवार को गया का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया है। इस बीच कोहरे के कारण कई रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने गुरुवार को बताया कि सीतामढ़ी से आनंद विहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस और दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस के अलावा नंदन कानन एक्सप्रेस को कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि करीब सभी रेलगाड़ियां अपने नियत समय से देर से चल रही हैं। प्रभाकर के मुताबिक कोहरे के प्रभाव को देखते हुए रेलगाड़ियों के परिचालन के समय में भी परिवर्तन किया जा रहा है। इस बीच, ठंड से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे के दौरान राज्यभर में 11 लोगों की ठंड से मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में ठंड से मरने वालों की संख्या अब 18 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान सारण जिले में पांच लोगों की मौत ठंड से हो गई है जबकि नवादा में तीन और वैशाली, बेगूसराय व जहानाबाद जिले में एक-एक की मौत होने की खबर है। 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया में सुबह का तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा भागलुपर का न्यूनतम तापमान 7़ 2 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया का 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  गया का न्यूनतम तापमान बुधवार को लुढ़ककर 4़ 8 डिग्री पहुंच गया था जो इस वर्ष सबसे कम था। 

पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस जबकि गया का अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दो दिनों में दिन का तापमान बढ़ेगा और रात के तापमान में गिरावट आएगी। आने वाले दो दिनों में रात नौ बजे से सुबह तक कोहरा छाया रहेगा। दिन में कोहरा समाप्त होने के बाद लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: