रामदेव ने पुलिस कारवाई की निंदा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 दिसंबर 2012

रामदेव ने पुलिस कारवाई की निंदा की


योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को एक सप्ताह पूर्व दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती के लिए न्याय की मांग की और इस घटना के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रदर्शनकारियों पर निर्दयता दिखाने के लिए पुलिस की आलोचना की। यहां के जंतर मंतर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा, "पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर जिस तरह निर्दयता दिखाई, मैं इसकी निंदा करता हूं।"

उन्होंने दुष्कर्मियों को मौत की सजा दिए जाने की मांग की और सड़कों पर महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया न कराए जाने के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। योग गुरु एक बस की छत पर खड़े होकर शहर में प्रवेश किया। उन्होंने जंतर मंतर पर जुटी भीड़ को सम्बोधित किया और उसके बाद इंडिया गेट की ओर बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

योग गुरु के एक सहयोगी ने कहा, "जंतर मंतर पर बैरिकेड लगाए गए हैं और हमें उधर जाने नहीं दिया जा रहा है।" रामदेव ने कहा, "मुझे क्यों रोका जा रहा है, क्या मैं दुष्कर्मी या आतंकवादी हूं? यहां हर कोई राजनीति कर रहा है।"

कोई टिप्पणी नहीं: