केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना लॉन्च कर दी है. इस मौके पर पी चिदंबरम ने कहा, योजना के पहले चरण में 43 जिलों में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर किया जाएगा. लोगों को आधार कार्ड के जरिए कैश सब्सिडी स्कीम का फायदा मिलेगा.
अच्छी बात ये है कि जिन लोगों को पास आधार कार्ड नहीं होगा, उनके बैंक अकाउंट में भी सब्सिडी का डायरेक्ट कैश ट्रांसफर होगा। वित्त मंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि जो बैंक अकाउंट आधार से जु़ड़े नहीं होंगे, उन पर भी कैश ट्रांसफर होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें