दिल्ली में रविवार को एक छात्रा के साथ रविवार को हुए सामूहिक दुष्कर्म को लेकर लगातार तीसरे दिन बिहार में प्रदर्शन का दौर जारी है। पटना में छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक भी सड़क पर उतरे। पटना से लेकर गया तक शनिवार को दिनभर छात्र सड़क पर उतर कर आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग करते रहे। पटना में पटना विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने जहां प्रदर्शन किया, वहीं श्रीकृष्णपुरी इलाके में मगध महिला कॉलेज की छात्राओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और पिछले रविवार को दिल्ली में हुए एक छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म की निंदा की। आक्रोशित लोग ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की भी मांग की।
पटना में ही आम नागकिों, कई सांस्कृतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, पटना विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहे तक प्रतिरोध मार्च किया। इसके अलावा गया में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के बैनर तले गया कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई और पूरे देश में आधाी आबादी की सुरक्षा की मांग की तथा दिल्ली में हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग की। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व पिछले दो दिन भी पटना में लगातार प्रदर्शन, कैंडल मार्च और प्रतिरोध मार्च का दौर जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें