भारत ने यहां खेले गये तीसरे विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट के पुरुष फाइनल में पाकिस्तान को 59.22 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा. भारत ने बीती रात खेले गये फाइनल में लगातार तीसरे साल चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को शिकस्त देकर यह ट्राफी हासिल की. पुरुष फाइनल भी महिला फाइनल की तरह एकतरफा मैच रहा, जिसमें भारतीय महिलाओं ने मलेशिया को पराजित किया था. पूरे मैच में भारत ने दबदबा बनाये रखा. पहले हाफ में भारतीय टीम 34.9 से बढ़त बनाये थी. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, पाकिस्तान पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष राणा मसूद अहमद और पाकिस्तान के पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्ला भी मौजूद थे.
सुखबीर सिंह बादल ने अगले साल से महिला खिताब की ईनामी राशि 51 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रूपये करने की घोषणा की. मैच से पहले मुख्यमंत्री ने विभिन्न खेलों के पूर्व ओलंपियनों को सम्मानित किया. इससे पहले बालीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया जबकि पंजाबी गायक सुखविंदर और दिलजीत ने अपने गानों से दर्शकों का मनमोह लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें